‘अशोक चौधरी का पुतला जलाओ’, मंत्री रत्नेश सदा का कथित ऑडियो वायरल, बीजेपी ने ली चुटकी

0
83

‘अशोक चौधरी का पुतला जलाओ’, मंत्री रत्नेश सदा का कथित ऑडियो वायरल, बीजेपी ने ली चुटकी

JDU Leader Ratnesh Sada Audio Against Ashok Chaudhary Goes Viral BJP  Attacks Nitish Kumar ANN | Ratnesh Sada Audio: 'अशोक चौधरी का पुतला जलाओ', मंत्री  रत्नेश सदा का कथित ऑडियो वायरल, बीजेपी

मंत्री रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल होने पर बिहार की राजनीति भी तेज हो गई है. बीजेपी जेडीयू में गुटबाजी होने की बात कर रही है. वहीं, एबीपी न्यूज़ वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जेडीयू (JDU) में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि जेडीयू कोटे के दलित मंत्री रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) का कथित एक ऑडियो वायरल (Audio Viral) हो रहा है, इसमें वह अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाओ. सभी जगह विरोध करवाओं. कुछ दिन पूर्व पटना के वेटनरी कॉलेज में भीम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें भारी संख्या में दलित समाज के लोग उपस्थित हुए थे, लेकिन मुसहर समाज से आने वाले जेडीयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा जब भाषण दे रहे थे उसी दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने रत्नेश सदा को बैठने के लिए कहा और रत्नेश सदा को बैठना पड़ा था. बात वहां खत्म नहीं हुई. अब उस मामले में गुटबाजी भी देखी जा रही है.

जेडीयू में सियासत गरमाई

दरअसल, जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें मुंगेर जिला के केठिया प्रखंड निवासी श्रवण सदा अपना नाम पता बताते हुए बोल रहा है कि ‘सर हमलोग को भारी तकलीफ हुई. आपको खींच करके बैठा दिया गया. इस पर रतनेश सदा ने कहा कि मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाओ. सभी जगह विरोध करवाओ और विरोध में लिखो. इस पर समर्थक ने कहा कि सर हमें बहुत तकलीफ लगी. सर हम आगे रहते तो अशोक चौधरी पर ईंट-पत्थर फेंक देते.’ इस मंत्री ने कहा कि हम जितना कहे हैं उतना करो और फोन कट जाता है. हालांकि एबीपी न्यूज़ वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

‘दलित अब नीतीश कुमार के झांसे में आने वाले नहीं हैं’

रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल होने पर बिहार की राजनीति भी तेज हो गई है. बीजेपी जेडीयू में गुटबाजी होने की बात कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि जेडीयू के दो मंत्रियों के टकराव में सब कुछ दिख रहा है. ललन सिंह अशोक चौधरी को नीचा दिखाने के लिए दो मंत्रियों लड़वा कर अपना काम कर रहे हैं, लेकिन दलित अब नीतीश कुमार के झांसे में आने वाले नहीं हैं.

ऐसी बात है तो उसको पार्टी के अंदर रखा जाएगा- श्रवण कुमार 

हालांकि, जेडीयू कोटा के मंत्री श्रवण कुमार ने इस मामले पर सीधे तौर पर कहा कि हमने वह ऑडियो नहीं सुना है, लेकिन अगर ऐसी बात है तो उसको पार्टी के अंदर रखा जाएगा और जो बात सच्चाई होगी उस पर विचार किया जाएगा. हम लोग 2024 के चुनाव को देख रहे हैं. इन सब छोटी बातों पर विशेष ध्यान नहीं देने वाले हैं. श्रवण कुमार ने कहा कि हम लोग पर जो बीजेपी बोलती है. क्या बीजेपी में कम गुटबाजी हो रही है? उनके यहां बहुत ज्यादा गुटबाजी होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here