173 करोड़ का बंगला, अक्षय-सलमान से ज्यादा दौलत, जानें कितने अमीर हैं सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा?

0
47

173 करोड़ का घर, लंदन में बंगला, सलमान-अक्षय से ज्यादा अमीर हैं सोनम कपूर  के पति, इतने हजार करोड़ के हैं मालिक - News18 हिंदी

 

Anand Ahuja Birthday: एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों में काम किया हैं. सुपरस्टार अनिल कपूर की लाड़ली सोनम कपूर का एक्टिंग डेब्यू साल 2007 की फिल्म ‘सांवरिया’ से हुआ था. इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आईं. हालांकि सोनम बड़ी एक्ट्रेस नहीं बन पाईं.

सोनम कपूर लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं. साल 2018 में उन्होंने अमीर बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी रचा ली थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से किनारा कर लिया. सोनम कपूर के पति आनंद रईसी के मामले में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स को पछाड़ते हैं. 29 जुलाई को आनंद 41 साल के होने जा रहे हैं. इस मौके पर आइए आपको बताते हैं कि आखिर सोनम के पति आनंद आहूजा कितने रईस हैं.

नई दिल्ली में हुआ था जन्म

 

अनिल कपूर के दामाद और सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा का जन्म 29 जुलाई 1983 को देश की राजधानी नई दिल्ली में हरीश आहूजा और प्रिया आहूजा के घर हुआ था. आनंद, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स से भी ज्यादा अमीर हैं. दिल्ली के अलावा लंदन में भी उनका करोड़ों की कीमत का घर हैं.

4000 करोड़ के मालिक हैं आनंद आहूजा

आनंद कभी अमेजन कंपनी में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर काम करते थे. आज आनंद अपने फैमिली बिजनेस ‘शाही एक्सपोर्ट्स’ के एमडी हैं. इसके अलावा वे क्लोदिंग ब्रांड ‘भाने’ के मालिक भी हैं. आनंद ने अपने बिजनेस से मोटी तगड़ी कमाई की हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी टोटल नेटवर्थ 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

दिल्ली में 173 करोड़ का घर

 

सोनम कपूर का ससुराल दिल्ली में हैं. उनका ससुराल किसी राजमहल से कम नहीं हैं. आनंद के दिल्ली स्थित घर की कीमत करीब 173 करोड़ रुपये बताई जाती है. अक्सर ही सोनम और आनंद अपने इस आलीशान घर में आते हैं. वे फिलहाल लंदन में रहते हैं. शादी के बाद दोनों लंदन में शिफ्ट हो गए थे.

2018 में की थी सोनम कपूर से शादी

सोनम और आनंद की पहली मुलाकात उनकी कॉमन फ्रेंड प्रेरणा कुरैशी के जरिए हुई थी. बताया जाता है कि साल 2014 में आनंद ने सोनम को प्रपोज किया था. दोनों ने करीब चार साल के बाद साल 2018 में धूमधाम से शादी रचा ली थी.

अब एक बेटे के पैरेंट्स हैं आनंद-सोनम

आनंद आहूजा और सोनम कपूर साथ में एक खुशहाल जीवन बीता रहे हैं. शादी के करीब चार साल के बाद कपल ने अगस्त 2022 में बेटे का वेलकम किया था. कपल ने अपने बेटे का नाम वायु रखा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here