Bulandshahr Road Accident: दिल्ली लौट रहे परिवार की कार पुलिया से टकराई, आग में जिंदा जलकर पांच की मौत, एक किशोरी गंभीर घायल
बुलंदशहर के जहांगीराबाद इलाके में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा बुधवार सुबह जहांगीराबाद मार्ग स्थित चांदोक दौराहे के पास उस समय हुआ जब दिल्ली लौट रहे परिवार की स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और खाई में पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग लग गई और पांच लोग अंदर ही फंसकर जल गए।
मृतकों की पहचान 24 वर्षीय तनवीज अहमद, उनकी पत्नी 22 वर्षीय निदा उर्फ निगत, बहनोई 25 वर्षीय जुबैर अली, उसकी पत्नी सलहेज मोमिना और दो वर्षीय मासूम जैनुल के रूप में हुई है। हादसे में तनवीज की 16 वर्षीय बहन गुलनाज गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे राहगीरों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
परिवार बदायूं के थाना सहसवान क्षेत्र के गांव चमनपुरा का रहने वाला है। तनवीज अहमद दिल्ली की एक निजी कंपनी में इंजीनियर थे और एक पारिवारिक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए अपने परिवार के साथ बदायूं आए हुए थे। समारोह के बाद बुधवार तड़के वे दिल्ली लौट रहे थे।
कार में सवार सभी लोग गहरी नींद में थे, जब चांदोक दौराहे के पास उनकी कार तेज रफ्तार में पुलिया से टकरा गई। टक्कर के बाद कार पलटते ही उसमें आग लग गई। कार में CNG किट लगी थी, जिससे आग और तेजी से फैल गई। चश्मदीदों के अनुसार आग लगते ही वाहन धू-धू कर जलने लगा और चीख-पुकार सुनकर कुछ लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तेज लपटों के कारण कोई बचाव नहीं कर पाया।
सिर्फ गुलनाज को ही समय रहते कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला जा सका। पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन जब तक राहत पहुंची, पांचों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा है और घायल किशोरी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
घटना के बाद से चमनपुरा गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजन बुलंदशहर अस्पताल पहुंच गए हैं और बिलख-बिलख कर रो रहे हैं। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कार में लगी CNG किट के कारण आग भड़की होगी। उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार से हैं और नियमानुसार आगे की कार्रवाई तहरीर मिलने के बाद की जाएगी।