Brazil Flood And Landslide: ब्राजील में बाढ़ और भूस्खलन से बना खौफनाक मंजर, 117 की गई जान, 116 लोग लापता

0
115
Brazil Flood And Landslide: ब्राजील में बाढ़ और भूस्खलन से बना खौफनाक मंजर, 117 की गई जान, 116 लोग लापता
Brazil Flood And Landslide: ब्राजील में बाढ़ और भूस्खलन से बना खौफनाक मंजर, 117 की गई जान, 116 लोग लापता

Brazil Flood And Landslide: ब्राजील में बाढ़ और भूस्खलन से बना खौफनाक मंजर, 117 की गई जान, 116 लोग लापता

ब्राजील में तेज बारिश फिर बाढ़ और फिर भूस्खलन ने जमकर तबाही मचा दी है. यहां पूरा जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. सोशल मीडिया पर इस प्राकृतिक आपदा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भयानक मंजर को साफ देखा जा सकता है. ब्राजील के पर्वतीय शहर पेट्रोपोलिस में बाढ़ और भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 117 हो गयी और 116 लोग अब भी लापता हैं.

रियो डी जिनेरियो राज्य सरकार ने मृतकों की संख्या बढ़ने की पुष्टि की है.

रियो डी जिनेरियो राज्य सरकार ने मृतकों की संख्या बढ़ने की पुष्टि की है. कई लोगों के मिट्टी में दबे होने की आशंका है. दशकों की सबसे भयंकर बारिश के दौरान बाढ़ आने और मिट्टी धंसने से बृहस्पतिवार को गाड़ियां तथा मकान बह गए. एक वीडियो में दो बसों को उफनती नदी में डूबते देखा गया. शहर में भूस्खलन की और घटनाएं होने की आशंका है. प्राधिकारियों ने कहा कि जोखिम वाले इलाकों में रह रहे लोगों को वहां से निकलना चाहिए.

तीन लोगों को एक स्थानीय स्कूल में जीवित देखने के बाद उन्हें लापता लोगों की सूची से हटा दिया

स्थानीय निवासी रोसिलीन वर्जिनिया ने कहा कि उसका भाई बमुश्किल बच पाया और वह इसे चमत्कार मानती हैं लेकिन उनका एक मित्र अभी तक नहीं मिला है. रियो पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि करीब 200 एजेंट जांच चौकियों, शरणार्थी शिविरों और शहर के मुर्दा घर में जाकर जीवित, मृत और लापता लोगों की सूची बना रहे हैं. उन्होंने तीन लोगों को एक स्थानीय स्कूल में जीवित देखने के बाद उन्हें लापता लोगों की सूची से हटा दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here