Air India plane crisis: Air India Flight AI-379 में बम की धमकी, फुकेट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 156 यात्री सुरक्षित

0
14

Air India plane crisis: Air India Flight AI-379 में बम की धमकी, फुकेट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 156 यात्री सुरक्षित

थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-379 में शुक्रवार सुबह बम की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में कुल 156 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी मिलते ही फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट कंटिंजेंसी प्लान (ACP) को तुरंत सक्रिय कर दिया गया। इसके बाद विमान ने अंडमान सागर के चारों ओर चक्कर लगाते हुए सुरक्षित लैंडिंग की। घटना सुबह 9:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) की है।

फ्लाइट ट्रैकर Flightradar24 के मुताबिक, यह विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वापस लौट आया और फुकेट एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।

एयर इंडिया की उड़ानों में दूसरी बड़ी घटना
इस घटना से कुछ ही घंटों पहले मुंबई से लंदन जा रही एयर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट को तीन घंटे तक हवा में रहने के बाद वापस मुंबई में लैंड कराना पड़ा था। एयर इंडिया के मुताबिक, ईरान की स्थिति और एयरस्पेस बंद होने की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रूट बदले जा रहे हैं या उन्हें वापस लौटाया जा रहा है।

265 मौतों वाला अहमदाबाद हादसा अभी ताजा
गौरतलब है कि गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया फ्लाइट AI-171 भी भीषण हादसे का शिकार हो गई थी। टेक ऑफ के कुछ सेकंड बाद ही विमान एक हॉस्टल से टकरा गया, जिससे 241 यात्री और क्रू मिलाकर 265 लोगों की जान चली गई। इसमें हॉस्टल के कई लोग भी शामिल थे।

एक हफ्ते में एयर इंडिया पर लगातार संकट
लगातार तीन गंभीर घटनाओं से एअर इंडिया की सुरक्षा प्रणाली और संचालन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
– एक विमान हादसे में 265 मौतें
– दूसरी फ्लाइट को हवा में तीन घंटे रखने के बाद रद्द
– अब तीसरी फ्लाइट में बम की धमकी

सरकार और DGCA की चिंता बढ़ी
इन घटनाओं के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने सुरक्षा जांचों को तेज करने का निर्देश दिया है। दिल्ली और मुंबई सहित सभी बड़े एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here