मूसापेट नाला में आठ साल के बच्चे का शव मिला, मानव बलि का संदेह

0
76

तेलंगाना: 8 साल का बच्चा नाले में मृत मिला, CCTV में संदिग्ध शव ले जाते दिखा

पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से फिलहाल एक ट्रांसजेंडर शख्स, जिसकी पहचान इमरान के रूप में की गई है, को गिरफ्तार किया है. इस फुटेज में इमरान किसी का शव लेकर जाते दिख रहा है.

नाले से आठ साल के बच्चे का मिला शव

हैदराबाद के सनथ नगर में एक नाले से आठ साल के बच्चे का शव मिला है. पुलिस ने मृतक बच्चे की पहचान अब्दुल वाहिद के रूप में की है. पुलिस को शक है कि अब्दुल वाहिद को पहले किडनैप किया गया और उसके बाद उसकी हत्या की गई. हत्या के बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया गया. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच रही है. जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है. इस फुटेज में एक शख्स किसी का शव लेकर जाते दिख रहा है. पुलिस ने इसकी जांच के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से फिलहाल एक ट्रांसजेंडर शख्स, जिसकी पहचान इमरान के रूप में की गई है, को गिरफ्तार किया है. इस फुटेज में इमरान किसी का शव लेकर जाते दिख रहा है. पुलिस के अनुसार इमरान ने कथित तौर पर पहले बच्चे के सर को एक बाल्टी में डालकर उसकी हत्या कर दी. इमरान ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब बच्चा उसे ओआरएस देने गया था. ये ओआरएस इमरान ने ही उससे मंगवाया था.

हालांकि, स्थानीय लोग इसे बलि देने का मामला मान रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी के घर में पहले भी कथित तौर पर इस तरह से बलि दी गई है. लेकिन पुलिस इसे फिलहाल आरोपी और मृत बच्चे के पिता के बीच पैसे के लेनदेन का मामला था. पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार मामले की जांच कर रहे अधिकारी इस घटना को बलि देने के एंगल से भी जांचेंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here