भाजपा की उल्टी गिनती शुरू बनेगी गठ्बन्धन की सरकार : संजय गौड़
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी बुरी तरह से हारेंगे और देश में गठ्बन्धन की सरकार बनेग| यह कहना है बाबरपुर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व निगम प्रत्याशी संजय गौड़ का | संजय गौड़ कहते हैं भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं को इस
बात का एहसास भी हो चुका है और भाजपा की पूरी टीम गठ्बन्धन के इन्डिया नाम से इतनी अधिक भयभीत हो चुकी है कि अपनी हर योजना में इन्डिया डालने वालों को अब इस नाम से ही नफरत होने लगी है | संजय गौड़ कहते है भाजपा नेताओ को अब इंडिया नाम को फोबिया हो गया है जिसे देखो वही इस नाम को ले आपतियां दर्ज करता दिख रहा है | खुद भाजपा के नेता और समर्थक अब इस नाम का प्रचार करने में लगे है | यानी अब इन्डिया में इन्डिया की जीत पक्की है |
संजय गौड़ कहते है जिस दिन से गठ्बन्धन की घोषणा हुई है प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस का नाम लेना भूल गए है उनके निशाने पर अब इन्डिया आ गया है जो इस बात का संकेत है इन्डिया के गठन से भाजपा नेताओं की नींद हराम है | संजय गौड़ कहते हैं जब नाम बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता तो भाजपा सरकार तो आज तक नाम बदलने का ही काम करती रही है | अपने कार्यकाल के दौरान भाजपा नें कांग्रेस द्वारा शुरू की गई अनेक योजनाओं के नाम बदलकर काम कराने के झूठे श्रेय लिए है | अपने कार्यकाल में अनेक बड़े शहरों के नाम बदल डाले है सैकड़ों भवनों तथा मार्गो के नाम बदलकर अपनी हताशा मिटाई है | यानी खुद करें तो ठीक विपक्ष करे तो बौखलाहट | संजय गौड़ कहते हैं अपने नौ साल के शासन में मोदी सरकार नें महंगाई बढाई है ,बेरोजगारी लगातार बढ़ी है | भ्रस्टाचार बढ़ा है ,गरीब और गरीब हुआ है | भाजपा सरकार अपने चंद मित्रो पर मेहरबान रही है गरीबों के लिए उसने कोई
योजना नहीं बनायी लोग अब भाजपा की असलियत पहचान चुके है लिहाजा आगामी लोकसभा चुनावो में लोग भाजपा से मुक्ति चाहते है |