भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ ने किया निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन : सीए श्रीराम अटल

0
28
सीए श्रीराम अटल
भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ ने किया निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन : सीए श्रीराम अटल

भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ ने किया निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन : सीए श्रीराम अटल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ दिल्ली जिला शाहदरा ने राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर छाछी बिल्डिंग कृष्णा नगर के पास निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया I प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सीए श्रीराम अटल ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा प्रदत्त कैंसर वैन में कैंसर से संबंधित मैमोग्राफी, डिजिटल एक्सरे, पीएसए, सीए-125, पेप स्मीयर, सीबीसी तथा कैंसर रोग से संबंधित अन्य जांचे की गई I साथ ही बीपी, शुगर, ईसीजी, बीएमडी व बीएमआई परीक्षण भी किया गया I इस दौरान 200 से भी ज़्यादा लोगो ने अपनी जांच करवाई I

शिविर में शाहदरा जिला भाजपा प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता अनिल गुप्ता, जिला अध्यक्ष दीपक गाबा, कृष्णा नगर विधायक डॉ अनिल गोयल, शाहदरा साउथ जोन चेयरमैन संदीप कपूर, वरुण जैन, मंडल अध्यक्ष राजेश चड्ढा, अनूप अग्रवाल, सुनील खन्ना, सतीश जी, अशोक जी, नरेश शर्मा, नरेश घई की उपस्थिति रही I कार्यक्रम में भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सीए श्रीराम अटल, जिला संयोजक सज्जन शर्मा के अलावा प्रकोष्ठ के विनोद बलदेवा, गोपाल बिहानी, बनवारी स्वामी, ललित मेहता, पवन गिरिया, महेश कोठारी, दीपाराम चौधरी, मनोज जैन , राजीव जैन, ठाकरे राम चौधरी, संजीव मुंधड़ा, इंदरचंद बीसू , श्याम जोशी, नारायण माहेश्वरी, मनोज बाफना, रेवंतराम जी वीएम एजेंसी, राम स्वरूप, विजय मटोलिया, रामौतार स्वामी, दिलीप बोचीवाल,प्रहलाद शर्मा, संजय अग्रवाल, धीरज पुंगलिया, मनोज शर्मा, मुकेश मालपानी, मनोज लखोटिया, ललित बोचीवाल सहित अनेकों सदस्यों द्वारा इसे सफल बनाने में योगदान रहा I आयोजकों ने मारवाड़ी युवा मंच के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष मुकेश बोथरा और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here