दिल्ली में बनने जा रही है भाजपा की सरकार : अजय महावर
* मिल रहा है जनता का समर्थन
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : घोंडा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय महावर का कहना है आठ फरवरी को मतगणना के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बननी तय है | अजय महावर नें उक्त विचार गावंड़ी में आयोजित एक सभा में व्यक्त किये |अजय महावर कहते हैं दिल्ली की जनता अरविन्द केजरीवाल की कथनी और करनी का फर्क समझ चुकी है | और जनता का उनकी झूठी गारंटियों से भरोसा उठ गया है |
अजय महावर कहते है लोग भाजपा के संकल्प पत्र में दिल्ली का भविष्य तलाश रहे हैं उन्हें यकीन है यह गारंटी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी की और इसके पूरा होने की भी शत प्रतिशत गारंटी है | मोदी जी नें देश भर में जो भी गारंटी दी है वह हमेशा पूरी हुई है | अजय महावर निरंतर जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। आज डी-ब्लॉक, गामड़ी में लोगों से मिलकर उनका आशीर्वाद मांगा | अजय महावर कहते है इस बार उन्हें पिछले चुनाव से भी ज्यादा लोगो का प्यार मिल रहा है | उन्होंने कहा ऐसा इसलिए हो रहा है उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किसी को भी निराश नहीं किया | अजय महावर कहते हैं जिन राज्यों में डबल इंजन की
सरकारें है वहां विकास की रफ्तार तेज रहती है और उन्हें उम्मीद है दिल्ली भी इस बार डबल इंजन की सरकार बनाने जा रही है |