बीजेपी चीफ ने कांग्रेस नेता संजय निरुपम को दिया ऑफर, कहा- ‘मैं इतना कहूंगा कि…’

0
75

बीजेपी चीफ ने कांग्रेस नेता संजय निरुपम को दिया ऑफर, कहा- ‘मैं इतना कहूंगा कि…’

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले के तहत कांग्रेस के हाथ से मुंबई उत्तर पश्चिम सीट फिसल सकती है जो कि संजय निरुपम के लिए निराशा की बात है.

क्या बीजेपी संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) को अपने खेमे में लेना चाहती है? दरअसल, यह चर्चा अचानक इसलिए होने लगी जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेख बावनकुले )Chandrashekhar Bawankule) ने शुक्रवार को एक बयान दिया. बावनकुले ने कहा कि संजय निरुपम का उत्तर भारतीयों के बीच अच्छा नाम है. उन्होंने मुझसे अभी तक कोई बात नहीं की है लेकिन मैं इतना कहूंगा कि अगर कोई मोदी के काम से कोई प्रभावित होता है तो बीजेपी हमेशा उन जैसे लोगों के लिए तैयार है.

बीजेपी की तरफ से खुला ऑफर ऐसे समय में दिया जा रहा है जब कांग्रेस ने पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट का दावा छोड़ दिया है. सूत्र बताते हैं कि इसी सीट से संजय निरुपम लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. इस फैसले को संजय निरुपम के लिए झटका माना जा रहा है. संजय निरुपम मुंबई उत्तर सीट से सांसद रहे हैं. हालांकि 2014 के चुनाव में उन्हें बीजेपी के गोपाल शेट्टी के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

शिंदे गुट के पास मुंबई पश्चिम सीट

जिस मुंबई पश्चिम सीट से वह चुनाव लड़ना चाहते हैं वहां से एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना के गजानन कीर्तिकर सांसद हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा की छह सीटें हैं. माना जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी के बीच हुए तय हुए फॉर्मूले के तहत चार सीटों पर शिवसेना-यूबीटी और दो पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. इसी वजह से यह सीट से कांग्रेस अपना दावा हटा रही है.

चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका

महाराष्ट्र में न तो महाविकास अघाड़ी और न ही महायुति गठबंधन ने सीट शेयरिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा की है. हालांकि बीजेपी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. जबकि चुनाव से पूर्व दल-बदल का सिलसिला जारी है. कांग्रेस नेता नितिन कोडवते और उनकी पत्नी चंदा कोडवते बीजेपी में शामिल हो गए जिसको लेकर बावनकुले ने कहा कि दोनों के हमारी पार्टी ज्वाइन करने से गढ़चिरौली जिले में बीजेपी मजबूत होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here