नन्द नगरी में विशाल इनामी दंगल 23 को : ब्रह्म ढीकिया
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : वाल्मीकि व्यायामशाला नन्द नगरी में विशाल ईनामी दंगल का आयोजन 23 अप्रैल को ई4/ ब्लाक अखाड़ा नन्द नगरी में किया जाएगा इस विशाल दंगल में एक लाख रुपए की बड़ी ईनामी कुश्ती कराई जाएगी इस विशाल दंगल में हरियाणा व पंजाब, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली के पहलवान हिस्सा लेंगे और इस इनामी दंगल में हर कुश्ती पर नकद इनाम दिया जाएगा तथा इस दंगल में भारत केसरी पहलवान भी भाग लेंगे और इस दंगल के आयोजन करता ब्रह्म ढीकिया ने बताया कि इस व्यायामशाला में दंगल हर छ महीने अब कराया जाया करेगा कुछ कारणों से बंद कर रखा है।
इस विशाल दंगल में समस्त अखाड़ों के गुरु उस्ताद खिलाफ को भी सम्मानित किया जाएगा।