बंगाली एक्ट्रेस रूपा दत्ता हुईं गिरफ्तार:पॉकेट मारी के आरोप में एक्ट्रेस को पुलिस ने पकड़ा

0
131
बंगाली एक्ट्रेस रूपा दत्ता हुईं गिरफ्तार:पॉकेट मारी के आरोप में एक्ट्रेस को पुलिस ने पकड़ा
बंगाली एक्ट्रेस रूपा दत्ता हुईं गिरफ्तार:पॉकेट मारी के आरोप में एक्ट्रेस को पुलिस ने पकड़ाबंगाली एक्ट्रेस रूपा दत्ता हुईं गिरफ्तार:पॉकेट मारी के आरोप में एक्ट्रेस को पुलिस ने पकड़ा

बंगाली एक्ट्रेस रूपा दत्ता हुईं गिरफ्तार:पॉकेट मारी के आरोप में एक्ट्रेस को पुलिस ने पकड़ा

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपा दत्ता गिरफ्तार हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूपा को पुलिस ने पॉकेट मारी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला के दौरान की है। जहां एक पुलिस अधिकारी ने एक महिला को पब्लिक प्लेस पर कूड़े में बैग डालते हुए देखा था, इसके बाद महिला को शक के आधार पर पकड़ लिया गया। विधान नगर उत्तर पुलिस स्टेशन के सूत्रों के मुताबिक, यह मामला बीते शनिवार को सामने आया था जब एक महिला कूड़ेदान में एक बैग फेक रही थी। शक होने पर पुलिस ने महिला से पूछताछ शुरू की।

बैग की तलाशी लेने के दौरान पुलिस को उसमें और भी कई वॉलेट मिले

इसके साथ ही बैग की तलाशी भी ली, जिसमें पुलिस ने काफी कैश पकड़ा। बैग की तलाशी लेने के दौरान पुलिस को उसमें और भी कई वॉलेट मिले। साथ ही जांच में महिला ने इस बात को कबूल भी किया कि वो अलग-अलग जगहों पर जाकर ऐसा करती है। महिला मेलों, इवेंट्स और लोगों से भरी जगहों पर पॉकेट मारती है। पुलिस के मुताबिक, रूपा दत्ता वही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कुछ साल पहले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का गलत आरोप लगाया था। 2020 में रूपा दत्ता ने अनुराग कश्यप पर फेसबुक पर गलत मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। लेकिन बाद में यह पता चला था कि रूपा, अनुराग के नाम से ही किसी अन्य व्यक्ति से बात कर रही थीं। रूपा ने एक ट्वीट में अपनी चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here