बांग्लादेश ने आज शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 1 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। जीत के लिए मिले 187 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब जब ओपनर नजमुल हुसैन (0) को चाहर ने पहली ही गेंद पर रोहित के हाथों लपकवा दिया। लेकिन खराब शुरुआत के बीच कप्तान लिटन दास (41) ने उपयोगी पारी खेली, लेकिन बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। लेकिन भारत के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट तब आया, जब महमूदुल्लाह और मुश्किफकुर रहीम लगातार दो गेंदों पर आउट हो गए। यहां से लग रहा था कि भारत की जीत सिर्फ औपचारिकता भर बाकी बची है।
ऐसा तब भी साफ था, जब बांग्लादेश का नौवां विकेट 136 के स्कोर पर गिर गया। यहां से बांग्लादेश को जीतन के जीतने के लिए बांग्लादेश को 51 रन बनाने थे और उसके हाथ में सिर्फ एक ही विकेट बाकी था। ऐसे में मुकाबला पूरी तरह से भारत की गिरफ्त में था, लेकिन भारतीय गेंदबाज और कप्तान रोहित तमाम उपाय करने के बावजूद भी नंबर आठ मेंहदी मिर्जा हसन (नाबाद 38 रन, 39 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) का विकेट नहीं चटका सके। एक कैच भी राहुल से छूटा, लेकिन इसके बावजूद यह मुकाबला भारत को जीतना चाहिए था। जो वे नहीं ही जीत सके। और बांग्लादेश ने पूरे चार ओवर और 1 विकेट बाकी रहते हुए मैच अपनी झोली में डालकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 2 अहम कैच छोड़े। 43वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंदबाजी पर 2 बार मेहदी हसन के कैच उठे। पहले कीपर केएल राहुल ने फाइन लेग की ओर दौड़ते हुए कैच टपकाया। अगली ही बॉल पर थर्ड मैन की ओर कैच उठा, लेकिन वाशिंगटन सुंदर कैच लेने के लिए दौड़े ही नहीं। आखिरी ओवर्स में टीम इंडिया की फील्डिंग भी घटिया रही।