बाबर का डबल धमाके के साथ “मेगा रिकॉर्ड”, हाशिम अमला के 15 साल के राज़ को किया खत्म
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में बाबर आजम (Babar Azam) ने 117 गेंदों पर 10 चौकों से 107 रन की पारी खेली.
बाबर आजम का 18वां शतक जड़ते हुए मेगा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam’s mega reocrd) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को चौथे वनडे मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पाारी (107, 117 गेंद, 10 चौके) खेलते हुए करियर का 18वां शतक जड़ते हुए मेगा रिकॉर्ड बनाते हुए वनडे इतिहास में दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. साथ ही, पाकिस्तान कप्तान ने एक ऐसा पैमाना भी सेट कर दिया है, जिसे वर्तमान या अगली पीढ़ी में किसी भी बल्लेबाज के लिए छू पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम होगा. बाबर के शतक से पाकिस्तान ने चौथे वनडे में (PAK vs NZ) के खिलाफ कोटे के 50 ओवरो में 6 विकेट पर 334 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन दुनिया भर में मैच का परिणाम आने से पहले ही बाबर आजम के डबल धमाके के हो रहे हैं.