आयुष्मान आरोग्य मन्दिर जन स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण सशक्त कदम : सत्या शर्मा
पुनीत शर्मा और मुकेश बंसल भी रहे टीम के साथ मौजूद
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : आयुष्मान आरोग्य मन्दिर जन स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है | इस कदम से राजधानी दिल्ली के हर नागरिक को लाभ मिलेगा | यह कहना है दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति की चेयरमैन सत्य शर्मा का | उक्त विचार सत्या शर्मा नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना से प्रेरित बाबरपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण करने के शुभ अवसर पर व्यक्त किया | इस मौके पर उनके साथ शाहदरा नोर्थ जोन चेयरमैन पुनीत शर्मा , डिप्टी चेयरमैन मुकेश बंसल भी रहे |
इस मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में 33 आयुष्मान केंद्र व 17 जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया। सत्या शर्मा नें कहा यह पहल हर नागरिक तक सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर उपायुक्त नॉर्थ जोन, डॉक्टर नंदिनी डॉक्टर जैस्मीन मुदगल वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित अनेक स्थानीय निवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है कि रेखा गुप्ता सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है |
अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया गया. ये 33 आयुष्मान मंदिर राजधानी दिल्ली की पुरानी डिस्पेंसरी या सरकार की खाली पड़ी इमारतों को मॉडिफाई कर तैयार किए गए हैं, और इन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस करके एक आधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में बदला गया है | शालीमार बाग और तीस हजारी में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया | वहीं यमुना विहार क्षेत्र में सांसद मनोज तिवारी नें तो कृष्णा नगर विधानसभा के तहत केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा नें तो विकासपुरी विधानसभा में बने नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज सिंह ने किया. विकासपुरी में बना आरोग्य मंदिर एक बारात घर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला कर बनाया गया है और यह एक आधुनिक मिनी हेल्थ सेंटर जैसा बना है. भाजपा सरकार के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सुबह से शाम तक दो डॉक्टर मौजूद रहेंगे. साथ ही फार्मेसी के लिए अलग कमरा, मलहम पट्टी, टीकाकरण के लिए अलग रूम और कोल्ड स्टोरेज और एक लैब भी स्थित है, जिसमें डायबिटीज़, डेंगू, मलेरिया, और लीवर टेस्ट समेत 10 प्रकार की जांचें तुरंत हो सकती हैं. 81 से ज्यादा ब्लड टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाता है और रिपोर्ट बाहर से आती है |
सत्या शर्मा नें कहा भाजपा सरकार नें मात्र अपने सौ दिन के कार्यकाल के भीतर इस महत्वपूर्ण योजना पर तेजी से काम कर जनता को समर्पित करके दिखा दिया है भाजपा जो कहती है वह करके भी दिखाती है |