असिन और राहुल शर्मा की जोड़ी अक्षय कुमार ने बनाई थी,ऐसे परवान चढ़ी थी इश्क की डोर

0
77

अक्षय कुमार ने बनाई थी असिन और राहुल शर्मा की जोड़ी, ऐसे परवान चढ़ी थी इश्क की डोर

वह पहली ही नजर में उस हसीना पर दिल हार बैठे थे, जिन्होंने तमाम लोगों को अपनी अदाओं से घायल किया है. बात हो रही है राहुल शर्मा की, जो असिन के हमसफर हैं.

सिनेमा की दुनिया की हसीना के अपने ही जलवे होते हैं. उनकी अदाओं की दीवानी दुनिया होती है और उन पर मर मिटने के लिए लोग तैयार रहते हैं. कुछ ऐसा ही हाल उस शख्स का भी हुआ, जो सिनेमा की दुनिया की एक हसीना पर पहली ही नजर में अपना दिल हार गया था. दरअसल, हम बात कर रहे हैं दिग्गज कारोबारी राहुल शर्मा की, जो असिन को देखते ही अपना दिल लुटा बैठे थे और तमाम पापड़ बेलने के बाद उन्हें अपना हमसफर बनाने में भी कामयाब रहे. आइए हम आपको राहुल और असिन की लव स्टोरी से रूबरू कराते हैं.

ऐसे हुई थी असिन और राहुल की पहली मुलाकात

असिन और राहुल शर्मा की पहली मुलाकात हाउसफुल 2 के प्रमोशन के दौरान साल 2012 में हुई थी. उस दौरान असिन एक प्राइवेट जेट से ढाका गई थीं और उनके साथ खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी मौजूद थे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही अक्षय कुमार ने असिन और राहुल शर्मा की मुलाकात कराई थी. साथ ही, खिलाड़ी कुमार ने असिन से यह भी कहा था कि उनकी और राहुल की जोड़ी काफी जंच रही है. हालांकि, एक्ट्रेस ने अक्षय की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, क्योंकि वह अक्सर मजाक करते रहते थे.

राहुल की सादगी देख हैरान रह गई थीं असिन

राहुल और असिन की पहली मुलाकात तो हो चुकी थी, लेकिन तब तक असिन उन्हें सही से जान नहीं पाई थीं. कुछ समय बाद असिन को पता चला कि जिस एशिया कप 2012 की सेरेमनी वह परफॉर्म कर रही हैं, उसके स्पॉन्सर राहुल शर्मा ही थे. इसके अलावा जिस प्राइवेट जेट में वह आई थीं, वह भी राहुल का ही था. करोड़पति होने के बाद भी राहुल की सादगी देखकर असिन हैरान रह गईं. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को अपना नंबर शेयर किया और उनके बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया.

राहुल तो पहली ही नजर में हार गए थे दिल

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि असिन तो राहुल से सिर्फ प्रभावित थीं, लेकिन राहुल उन्हें पहली नजर में देखते ही अपना दिल हार बैठे थे. उन्होंने असिन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे एक्ट्रेस ने उस वक्त ही ठुकरा दिया था. असिन ने एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने के लिए थोड़ा वक्त मांगा था, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. वहीं, 19 जनवरी 2016 के दिन दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here