दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस कहर मचाने लगा है. एक बार फिर से रोजाना इस महामारी के केस बढ़ रहे हैं. खासकर भारत के पड़ोसी देश चीन में तो कोरोनाने कोहराम मचाया हुआ है. अब खेलों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. एशियन गेम्स 2022 10 से 25 सितंबर के बीच चीन के हांगझोऊ में खेला जाना था, लेकिन एशिया की ओलंपिक काउंसिल ने इसे 2023 तक स्थगित करने का फैसला लिया है। कोविड-19 के चलते इसको स्थगित करने का फैसला लिया गया है। चीन में पिछले कुछ समय से कोविड-19 महामारी तेजी से फैलता जा रहा हैं, जिसके चलते और भी कुछ बड़े इवेंट्स स्थगित करने पड़े हैं। एशियन गेम्स को 2023 तक के लिए स्थगित किया गया है, हालांकि अभी इसकी नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। चीनी स्टेट मीडिया ने एशियन गेम्स 2022 के स्थगित होने की खबर को कन्फर्म किया है, हालांकि इसके पीछे की वजह नहीं बताई है। इस साल के तय कार्यक्रम के अनुसार इन खेलों का आयोजन शंघाई से लगभग 175 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित झेजियांग प्रांत की राजधानी हांगजो में 10 से 25 सितंबर के बीच आयोजित किया जाना था. एशियाई ओलंपिक परिषद ने घोषणा की है कि 10 से 25 सितंबर, 2022 तक हांगजो, चीन में होने वाले 19वें एशियाई खेलों को स्थगित कर दिया जाएगा.