Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना का ट्रक 700 फीट गहरी खाई में गिरा, तीन जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक भीषण हादसे में सेना के तीन जवानों ने देश के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए। सुबह करीब 11:30 बजे यह दर्दनाक दुर्घटना नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा इलाके में हुई, जब सेना का एक ट्रक फिसलकर लगभग 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में शहीद हुए सैनिकों में अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर शामिल हैं। सेना और प्रशासन ने उनके बलिदान पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
जानकारी के मुताबिक, सेना का यह ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे सैन्य काफिले का हिस्सा था। जैसे ही वाहन बैटरी चश्मा क्षेत्र में पहुंचा, वह अनियंत्रित होकर सड़क से फिसला और सीधा खाई में जा गिरा। गिरते ही ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और लोहे के ढेर में तब्दील हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय स्वयंसेवक घटनास्थल पर पहुंचे और तेजी से बचाव अभियान शुरू किया गया। भारी मशक्कत के बाद खाई से शहीद जवानों के शव निकाले जा रहे हैं।
दुर्घटना की खबर ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। सेना के अधिकारियों ने कहा है कि इस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। बताया जा रहा है कि इलाके की सड़कें पहाड़ी और संकरी हैं, जहां अक्सर फिसलन के चलते वाहन हादसे का शिकार होते हैं।
इस हादसे में जिन जवानों ने बलिदान दिया, वे अलग-अलग राज्यों से थे लेकिन देश सेवा के एक ही संकल्प में बंधे थे। उनकी शहादत ने एक बार फिर याद दिलाया है कि सीमाओं पर तैनात हमारे सैनिक हर परिस्थिति में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं, चाहे हालात कितने भी जोखिम भरे क्यों न हों।
सेना और प्रशासन ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए शहीदों के परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा, लेकिन बाद में बहाल कर दिया गया। पूरे देश की निगाहें अब हादसे की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, ताकि यह जाना जा सके कि क्या यह हादसा महज संयोग था या किसी लापरवाही का नतीजा।