अर्जेंटीना की लगातार 35वीं जीत, तो मेसी के इंटरनेशनल करियर में 100वीं जीत

0
129

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर में से एक अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी इंटरनेशनल करियर में 100वीं जीत हासिल कर ली है। उनकी टीम ने जमैका के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की। अर्जेंटीना की यह लगातार 35वीं जीत है। वह लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में अब इटली के करीब पहुंच गया है। अर्जेंटीना कतर में नवंबर में शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगा।मेसी ने इस मैच में दो गोल दागे। 164 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके अब 90 गोल हो गए हैं। वह सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर्स की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने मलेशिया को मुख्तार दहारी को पीछे छोड़ा। मेसी से आगे अब सिर्फ ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली डेई और पुर्तगाल के मौजूदा कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। मेसी के शानदार फॉर्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अर्जेंटीना के लिए पिछले तीन मैचों में नौ गोल दागे हैं। वह वर्ल्ड कप के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। वह मैच में 56वें मिनट में उतरे। उन्होंने स्टार स्ट्राइकर लोटारो मार्टिनेज की जगह ली। तब उनकी टीम 1-0 से आगे थी। मेसी ने मैच समाप्त होने से चार मिनट पहले टीम के लिए दूसरा गोल किया। इसके बाद 90वें मिनट में उन्होंने दूसरा गोल कर टीम को 3-0 से जीत दिला दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here