Archery World Cup 2022: भारतीय महिला टीम फाइनल में, मेडल किया पक्का

0
152

आर्चरी वर्ल्ड कप के क्वालीफिकेशन राउंड में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला तीरंदाजों ने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना पक्की कर ली है। भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम पेरिस में चल रहे वर्ल्ड कप स्टेज 3 के फाइनल में पहुंच गई है। दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और सिमरनजीत कौर की भारतीय तिकड़ी ने सेमीफाइनल में तुर्की की गुलनाज कोस्कुन, एजागी बसारन और यास्मिन आंगोज की टीम को 5-3 से हराया। एक दिन पहले क्वालीफिकेशन दौर में सभी महिला तीरंदाज टॉप 30 से बाहर रही थीं, जिससे उन्हें 13वीं वरीयता मिली थी। भारतीय महिला रिकर्व तिकड़ी ने सबसे पहले चौथी वरीय यूक्रेन को 5-1 (57-53 57-54 55-55) से हराकर बाहर किया। फिर क्वार्टरफाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ उन्होंने महज चार अंक गंवाये और अपने प्रतिद्वंद्वियों को 6-0 (59-51 59-51 58-50) से मात दी। सेमीफाइनल में हालांकि उनकी शुरूआत धीमी रही लेकिन भारत ने आठवीं वरीय तुर्की की गुलनाज कोस्कुन, एज्गी बसारण और यासमिन अनागोज की तिकड़ी को 5-3 (56-51 57-56 54-55 55-55) से पराजित कर दिया। भाग्य ने भी भारतीय महिला टीम का साथ दिया कि उन्हें शीर्ष वरीय कोरियाई टीम से नहीं भिड़ना पड़ा क्योंकि उसे आठवीं वरीय तुर्की ने क्वार्टरफाइनल में हराकर उलटफेर किया था।

भारत की पुरुष टीम पहले राउंड में ही हारी

पुरुष टीम इवेंट में भारत को निराशा हाथ लगी। अनुभवी तरुणदीप राय, जयंत तालुकदार और प्रवीण जाधव की आठवीं वरीयता प्राप्त तिकड़ी पहले राउंड में ही स्विट्जरलैंड से हार गई। स्विट्जरलैंड ने यह मुकाबला 5-4 से जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here