अनुपम खेर के मां ने बताया कश्मीर से निकाले जाने का हाल, बोलीं- चिट्ठी मिली, आज आपकी बारी है
द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखकर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच अनुपम खेर की मां दुलारी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। करीब 4 महीने पहले फिल्म देखने के बाद उन्होंने इस पर अपना रिऐक्शन दिया था। वह कहती दिख रही हैं कि फिल्म में जो दिखाया है सब सही है। वह 32 साल से यह सब देख रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सब कुछ होते हुए भी उनके भाइयों को यतीमों की तरह उनके घर से निकाल दिया गया था।
लोगों को नहीं पता कि कश्मीरियों के साथ क्या हुआ
उन्होंने यह भी कहा था कि लोगों को नहीं पता कि कश्मीरियों के साथ क्या हुआ। उन्हें पता चलना चाहिए। अनुपम खेर फिल्म पर अपनी मां दुलारी से पूछा कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स कैसी लगी तो बोलीं, मुझे सबकुछ पता ही है वहां का। मुझे वही दिखा जो उन लोगों ने करा है। हमें क्या 30 साल से यही देख रहे हैं। जो बच्चा पैदा हुआ था वो आज 30-32 साल का हो गया। सब यही देख रहे हैं क्या बताना है।
मेरे भाइयों को ऐसे चिट्ठियां पहुंची, निकल जाओ
मेरे भाइयों को ऐसे चिट्ठियां पहुंची, निकल जाओ। बेचारे नाना जी ने मकान बनवाया था, वो बेचारा इसी में मर भी गया। शाम को आया ऑफिस से, चिट्ठी मिली आज आपकी बारी है।