Delhi News Today: राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने सरेराह को एक व्यक्ति को गोली मार दी. यह घटना साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाना इलाके में की है, जहां दो बदमाशों ने बीती रात सरे-राह एक शख्स पर फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को इलाज के लिए तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए छानबीन में जुटी हुई है.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल मुआयना किया और मौके से सबूतों को इकट्ठा किया. पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार करने में जुट गई है.
बाइक पर आए थे दो हमलावर
मिली जानकारी के मुताबिक, यह वारदात कल रात 9:30 से 10 बजे के बीच गोविंदपुरी थाना इलाके के रविदास मार्ग पर हुई है. जिस शख्स को गोली मारी गई है, उसकी हालत गंभीर है. साउथ ईस्ट के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि रात 10:26 पर पीसीआर कॉल मिली थी.
डीसीपी राजेश देव के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां फोन करने वाले ने पुलिस बताया कि बाइक पर दो लोग आए थे और आइसक्रीम वाले पर गोली चला दी. गोली आइसक्रीम बेचने वाले के सिर में लगी है. उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
कन्फ्यूजन में गलत व्यक्ति को मारी गोली?
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके. इस हमले में घायल व्यक्ति की पहचान विजय मौर्या के रूप में हुई है. वह यूपी के सुल्तानपुर का रहने वाला है. वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं, जो गांव में ही रहते हैं.
वह 2 साल से यहां पर आइसक्रीम की रेहड़ी पर लगाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता है, अंदेशा है कि बदमाश किसी और को गोली मारने आये थे, लेकिन कन्फ्यूजन में आइसक्रीम बेचने वाले विजय मौर्या को गोली मार दी. मौके से पुलिस को दो गोली के खाली खोल के मिले हैं.
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि फायरिंग करने वाले जगदीश उर्फ जग्गा नाम के शख्स से दुश्मनी की वजह से उस पर गोली चलाई थी, लेकिन गोली जग्गा की बजाय आइसक्रीम बेचने वाले को लग गई.
चश्मदीद ने किया ये खुलासा
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, गोली कनपटी से आर पार हो गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. मौके पर मौजूद जोगिंदर ने बताया कि इस वारदात के बाद तुरंत 112 नंबर कॉल कर पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी.
चश्मदीद ने बताया कि एक बाइक पर दो लोग सवार होकर आए और आइसक्रीम वाले पर फायरिंग करके फरार हो गए. यह गोली आइसक्रीम बेचने वाले शख्स के कनपटी पर लगी है. उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि आइसक्रीम वाले को बदमाशों ने गोली क्यों मारी?