तलाक की खबरो के बीच नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने अपनी-अपनी तस्वीरें की शेयर, उलझन में पड़े फैंस
इन दिनों नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या लाइमलाइट में बने हुए हैं. दरअसल कपल के तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं. इन सबके बीच दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेन्कोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों के तलाक के रूमर्स फैंल हुए हैं. हालांकि ना तो नताशा और ना ही हार्दिक ने अभी तक इन रूमर्स पर कोई रिएक्शन दिया है. इन सबके बीच दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं.
नताशा ने शेयर की सेल्फी
हार्दिक संग तलाक की खबरों के बीच नताशा ने बुधवार शाम को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मिरर सेल्फी शेयर की थी. तस्वीर में नताशा ने एक लिफ्ट के अंदर स्माइल करते हुए और मिरर में देखकर सेल्फी क्लिक की. इसके अलावा, नतासा स्टेनकोविक ने खेतों में एक बच्चे के साथ घूमते हुए जेसु की एक तस्वीर शेयर की थी. अपनी निजी जिंदगी के सवालों के घेरे में आने के बाद नताशा प्रार्थना करती नजर आईं.
बुधवार शाम को ही नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी जिम सेल्फी भी पोस्ट की, जिसमें बैकग्राउंड स्कोर के रूप में रेकलेस लव सॉन्ग लगाया गया था. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनका चेहरा फोन से ढका हुआ दिख रहा है. और वह अपने प्यारे से डॉग को गोद में लिए हुए अपनी सेल्फी क्लिक करती हुई नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी में कोरी असबरी के सॉन्ग रेकलेस लव की कुछ लाइन्स को बैकग्राउंड स्कोर में लगाया गया है.
हार्दिक पांड्या ने भी शेयर की तस्वीर
वहीं नताशा संग तलाक की खबरों के हार्दिक पंड्या यूएसए और वेस्ट इंडीज में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुटे हुए हैं. हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टिल विडियो शेयर की हैं जिसमें वे इंडिया की जर्सी पहने हुए कई पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
नताशा-हार्दिक की ये पोस्ट फैंस की बढ़ा रही उलझन
नताशा-हार्दिक की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों ही अलग-अलग तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जिससे ये हिंट तो साफ मिल रहा है कि इनके बीच अनबन है. वहीं फैंस इस उलझन में है कि ये जोड़ी चीजों को क्लियर क्यों नहीं कर रही है.
क्यों फैली नताशा और हार्दिक के तलाक की खबरें?
बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान इंटिमेट फंक्शन में शादी की थी. अपनी वेडिंग के दो महीने बाद ही कपल ने अपने बेटे अगस्त्य का वेलकम किया. इसके बाद साल 2023 में 14 फरवरी को इस जोड़ी ने दोबारा क्रिश्चियन वेडिंग की थी. वहीं अब नताशा और हार्दिक के तलाक की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है.
इस जोड़ी के डाईवोर्स की अफवाहें तब शुरू हुईं जब एक यूजर ने एक पोस्ट शेयर कर दावा किया कि नताशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सरनेम पंड्या हटा दिया है. उसी पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि उसने हार्दिक के साथ अपनी सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. सिवाय उन तस्वीरों को छोड़कर जिनमें वे अपने बेटे के साथ हैं.