मानसून से निपटने के लिए कराए क्षेत्र के सभी नाले साफ़ : ज्योति रानी

0
109

 

मानसून से निपटने के लिए कराए क्षेत्र के सभी नाले साफ़ : ज्योति रानी

* डेंगू को ले चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,दिल्ली में बारिश के मौसम में सामने आने वाली जलभराव की समस्या व डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप से अपने वार्ड के लोगों को बचाने के लिए मैं हर संभव कार्य कर रही हूं ऐसा कहना है विश्वास नगर वार्ड की निगम पार्षद ज्योति रानी का। अपने वार्ड के लोगों को जलभराव की समस्या व डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए किए गए कार्यों पर बात करते हुए ज्योति रानी ने बताया की मैंने अपने वार्ड के सभी नालों की व सभी नालियों की अच्छी तरह से साफ सफाई करवाई है ताकि बारिश के समय में नालों व नालियों का पानी सही तरह से फ्लो होता रहे, कही भी रुके न। ज्योति रानी ने आगे बताया की मेरे वार्ड में जलभराव की समस्या न आए इस बात को ध्यान में रखते हुए मेरे वार्ड में एमसीडी के जितने भी अंडरपास आते है मैंने उन सभी अंडरपास की भी अच्छी तरह से साफ सफाई करवा दी है। ज्योति रानी ने आगे बताया की इन कार्यों के साथ साथ मेरे वार्ड में जितनी भी सड़कों पर कही भी गड्ढे है उन सभी गड्ढों को भरवाया जा रहा है।

डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए ज्योति रानी ने बताया की डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु पूरेवार्ड के अलग अलग स्थानों पर दवाई डलवाई जा रही है ताकि डेंगू व मलेरिया का मच्छर पैदा न हो। ज्योति रानी ने आगे बताया की मैंने 5 कर्मचारियों को पूरे वार्ड में दवाई डालने के लिए ही लगाया हुआ है ताकि वार्ड का कोई भी हिस्सा छूटे न। ज्योति रानी ने आगे बताया कि इसके साथ साथ पूरे वार्ड के लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु किन किन सावधानियों को अपनाना चाहिए जैसे अपने घर व घर के आसपास साफ सफाई व स्वच्छता को बनाए रखें, घर के किसी भी कोने में पानी को एकत्रित न होने दें, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ज्योति रानी ने आगे कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों को जलभराव की समस्या से बचाने के लिए व डेंगू और मलेरिया के खतरे से बचाने के लिए मैं पूरी तरह से प्रयासरत हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here