डेंगू की रोकथाम के लिए उठाये जा रहे है तमाम कदम : मुकेश बंसल

0
134

 

डेंगू की रोकथाम के लिए उठाये जा रहे है तमाम कदम : मुकेश बंसल

* कालोनियों में टीम घूम रही है गली-गली

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,अपने वार्ड की जनता को जलभराव की समस्या से व डेंगू मलेरिया के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए मैं पूरी तरह से प्रयासरत हूं जी हां ऐसा कहना है कर्दमपुरी वार्ड के निगम पार्षद मुकेश बंसल का। अपने वार्ड कर्दमपुरी में जलभराव की समस्या को रोकने के लिए व डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों पर बात करते हुए मुकेश बंसल ने बताया की मेरे वार्ड में मुख्य समस्या पीडब्ल्यूडी के नालों की साफ सफाई की है क्योंकि सौ फूटा रोड और लोनी रोड पर सभी नालें पीडब्ल्यूडी के ही है, अब मंत्री तो मिलते नहीं है तो मैंने पीडब्ल्यूडी और जल बोर्ड के अधिकारियों से निवेदन कर के नालों की साफ सफाई करवाई, इसके साथ साथ मैं पंप चलवाता हूं क्योंकि मेरे वार्ड में पंप तो तीन लगे हुए है लेकिन उन पंप तक पानी ही नहीं पहुंचता था क्योंकि नालों में गंदगी होने की वजह से नालों का पानी रुक जाता था, आगे फ्लो ही नहीं होता था जिस वजह से पंप तक पानी पहुंचता ही नहीं था हालांकि काफी हद तक मैंने इस समस्या को भी हल कर दिया है।

मुकेश बंसल ने आगे बताया की बड़ी मेहनत से मैंने पीडब्ल्यूडी के नालों की साफ सफाई तो करवा दी लेकिन एक समस्या और जो सामने आ रही है वो यह कि पीडब्ल्यूडी वाले नालों से निकाली गई गंदगी को उठाते नहीं है, बहाना बनाते है की बारिश हो रही है अरे अगर 10-15 मिनट बारिश हो भी गई तो क्या, बारिश होने के बाद नालों से निकाली गई गंदगी उठा लीजिए। मुकेश बंसल ने आगे कहा की फिर भी मैंने पूरी कोशिश कर के अपने वार्ड में साफ सफाई के स्तर को अच्छा बनाया हुआ है। डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु वार्ड में किए गए कार्यों पर बात करते हुए मुकेश बंसल ने आगे बताया की मैंने अपने वार्ड की तुलसी धर्मशाला में डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु और लोगों को इनसे बचने के लिए क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे अपने घरों में व घरों के आस पास साफ सफाई व स्वच्छता को बनाए रखें, घर में कही भी कोने में पानी एकत्रित न होने दे आदि पर जागरूकता अभियान चलाया जिसमें वार्ड के कई लोगों ने हिस्सा लिया।

मुकेश बंसल ने आगे बताया की इसके साथ साथ मैंने 14 लोगों की टीम बनाई है जो पूरे वार्ड में घूम रही है और इस बात का ध्यान रख रही है कि वार्ड में कही भी पानी एकत्रित न हो, स्वच्छता बनी रहे और डेंगू व मलेरिया का मच्छर पैदा न हो। मुकेश बंसल ने कहा दिल्ली की जनता दिल्ली नगर निगम की हालत का अंदाजा इसी बात से लगा सकती हैं की साफ सफाई करने के बाद जो चूना हम सड़क पर डालते हैं वह चूना भी हमें दिल्ली नगर निगम उपलब्ध नहीं करा रही है, वह चूना भी हमें बाजार से खरीद कर सड़कों पर डालना पड़ रहा है। मुकेश बंसल ने कहा की जब से दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से दिल्ली नगर निगम अपने मूलभूत कार्यों को भी करना भूल गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here