Aligarh: अलीगढ़ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, सोलो पायलट पर्व जैन सुरक्षित
अलीगढ़ के धनीपुर एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब पायनियर फ्लाइंग क्लब का एक प्रशिक्षण विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर लगभग 50 मीटर दूर दीवार से जा टकराया। हादसे के वक्त विमान (पीएनएच 1520 आईएसटी) में केवल सोलो पायलट पर्व जैन सवार थे, जो सौभाग्य से इस खतरनाक टक्कर में पूरी तरह सुरक्षित बच गए।
यह घटना दोपहर करीब 3:10 बजे की है, जब पर्व जैन अपनी तीसरी सोलो उड़ान का अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने दो सफल प्रशिक्षण राउंड पूरे कर लिए थे, लेकिन तीसरे राउंड में जब उन्होंने विमान को उतारने की कोशिश की तो नियंत्रण अचानक बिगड़ गया। संतुलन खोने पर पायलट ने विमान को दोबारा हवा में उठाने का प्रयास किया, मगर स्थिति संभल नहीं पाई और विमान रनवे से भटकते हुए एक किनारे की दीवार से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान का दाहिना पहिया पूरी तरह अलग हो गया और एयरक्राफ्ट को काफी नुकसान पहुंचा।
गनीमत रही कि विमान में आग नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद अधिकारी तुरंत सक्रिय हुए और सुरक्षा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सतर्कता बरतते हुए दमकल विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की टीम को दिल्ली से बुलाया गया है, जो अब इस हादसे की तकनीकी जांच करेगी।
इस घटना के बाद पायनियर फ्लाइंग क्लब में फिलहाल सभी प्रशिक्षण उड़ानों को रोक दिया गया है। प्रशिक्षण विमान हादसों में यह खासतौर पर चिंताजनक होता है, क्योंकि सोलो उड़ान पायलट प्रशिक्षण की सबसे महत्वपूर्ण और जोखिम भरी प्रक्रिया मानी जाती है। इस चरण में प्रशिक्षु पायलट बिना किसी सहायक के अकेले उड़ान भरता है, जिससे उसकी निर्णय क्षमता और आपात स्थिति में प्रतिक्रिया को परखा जाता है।
सौभाग्य से पर्व जैन ने इस कठिन स्थिति में अपनी जान बचाई, लेकिन इस हादसे ने पायलट प्रशिक्षण की सुरक्षा व्यवस्था पर नए सिरे से सवाल खड़े कर दिए हैं। DGCA की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि हादसा तकनीकी खामी का नतीजा था या मानवीय त्रुटि।