तीन साल से हिट के लिए तरस रहे अक्षय कुमार! अब ‘सरफिरा’ करेगी इतने करोड़ की ओपनिंग
‘सरफिरा’ 12 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देगी. कई ट्रेड एनालिस्ट के प्रीडिक्शन्स की मानें तो फिल्म अक्षय कुमार के लिए अच्छी साबित हो सकती है.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. अक्षय कुमार जो पिछले तीन सालों से हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं, उनके लिए ‘सरफिरा’ गुड लक साबित हो सकती है. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के प्रीडिक्टेड आंकड़े सामने आ गए हैं और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अक्षय के दिन फेर सकती है.
बॉलीवुड हंगामा की मानें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि ‘सरफिरा’ को लेकर चर्चा कम है और इसे ज्यादा प्रमोट भी नहीं किया गया है. लेकिन ये वर्ड-ऑफ-माउथ फिल्म है. तरण ने कहा- ‘सोरारई पोटरू (2020), एक खूबसूरत फिल्म थी और इसे जो नेशनल अवॉर्ड मिला, वो इसके काबिल थी.
‘सोरारई पोटरू’ की तरह ‘सरफिरा’ भी होगी सक्सेसफुल!
तरण ने आगे कहा कि उन्हें यकीन है कि ‘सोरारई पोटरू’ की तरह ‘सरफिरा’ भी एक फेथफुल रीमेक होगी. उन्होंने अक्षय कुमार और परेश रावल की कास्टिंग को दिलचस्प बताया क्योंकि वे लंबे समय के बाद एक साथ आ रहे हैं. जयपुर में एंटरटेनमेंट पैराडाइज के मालिक राज बंसल को लगता है कि फिल्म एक्टर की वजह से है.
5 से 6 करोड़ की ओपनिंग करेगी ‘सरफिरा’?
बंसल ने कहा- ‘कंटेंट किसको पता है? एक्टर एक साल में 5 फिल्मों में दिखाई देते है. पब्लिक बोर हो जाती है. ये बज नेगलिजिबल है. लेकिन ये सेल्फी (2023) और मिशन रानीगंज (2023) से बेहतर ओपनिंग करेगी. ओपनिंग 5 से 6 करोड़ के बीच हो सकती है. मैं मुंबई में दोस्तों से जो रिपोर्टें सुन रहा हूं, उनका रिस्पॉन्स बढ़ावा देने वाला है. हो सकता है कि इसे अच्छी शुरुआत न मिले लेकिन बाद के शो में इसमें तेजी आएगी.’
”सरफिरा’ एक इंस्पीरिशनल फिल्म है’
वहीं ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने कहा- ”सरफिरा’ निकल जाएगी. ये एक इंस्पीरिशनल फिल्म है. कोविड से पहले अक्षय कुमार उस दौर में थे जहां उन्होंने मिशन मंगल (2019), टॉयलेट: एक प्रेम कथा (2017), पैड मैन (2018) जैसी फिल्में दीं. इन फिल्मों के लिए उन्हें तारीफें मिली. ये फिल्म उसी जोन में है.’
अतुल ने आगे कहा- ‘लॉकडाउन के बाद वो आउट-एंड-कमर्शियल जोन में चले गए, चाहे वो सूर्यवंशी हो, बच्चन पांडे हो या बड़े मियां छोटे मियां हो. फैमिली ऑडियंसल इसे देखने आएंगी. इस साल वैसे भी फैमिलीज बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में आए हैं.’