अजय महावर ने किया कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन मेरे राम मेरा राष्ट्र का आयोजन किया

0
12
अजय महावर
अजय महावर ने किया कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन मेरे राम मेरा राष्ट्र का आयोजन किया

अजय महावर ने किया कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन मेरे राम मेरा राष्ट्र का आयोजन किया

नई दिल्ली (रविन्द्र कुमार): किसी भी कार्य सफलतापूर्वक करने के लिए जमीन पृष्ठभूमि का लगाव बेहद अहम माना जाता है। इसकी ही मजबूती से सफलता का स्वाद प्राप्त होता है।इसकी महत्वता को समझते हुए घोंडा विधानसभा से विजय श्री प्राप्त कर पुनः विधायक बने अजय महावर ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह ” मेरे राम मेरा राष्ट्र”का आयोजन किया जिसमें हजारों उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर पर भाजपा के तमाम नेता भी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि घोंडा विधानसभा से पुनः विधायक बने अजय महावर ने अपने साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले क्षेत्र के हजारों समर्थकों कार्यकर्ताओं के लिए एक भव्य कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रूप से मेरे राम मेरा राष्ट्र भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें अजय भाई ने राम भजन का गुणगान किया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को विधायक अजय महावर ने भगवा पटका और पुष्प गुच्छ देकर उसका आभार व्यक्त किया। भजन संध्या में श्रद्धेय अजय भाई ने काफी अपनी मधुर आवाज से राम भजन गा कर सभागार को राममय कर दिया। कार्यक्रम में श्रोतागण राम गुणगान से मंत्रमुग्ध हो गए।

अजय महावर ने कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक अजय महावर ने कहा कि राम दरबार में उपस्थित यहां सभी भक्तों को मेरा दिल से आभार चूंकि आप हो तो यह अजय महावर भी है,आप मेरी ताकत, चरित्र,शौर्य,हो आपके सहयोग से ही आज मैं आपकी सेवा में हूं। मां पिता के ऋण के बाद अब मेरे ऊपर आप लोगों का ऋण है जिसको मैं अपने कार्य,व्यवहार,से कुशलता पूर्वक आपकी सेवा करता रहूं। आज इस राम दरबार को साक्षी मान कर मैं प्रण लेता हुं कि कभी मेरी वजह से आप लोगों का दिल नहीं दुखेगा।राम दरबार में बोलते हुए अजय महावर कहा कि यहां उपस्थित हर कार्यकर्ता,पन्ना प्रमुख,मंडल अध्यक्षों,निगम पार्षदों,भजन नेताओं आदि का मैं तहेदिल से शुक्रगुजार हूं। आपकी ही कृपा प्राप्त से मैं आपके लिए सेवा को तत्पर हूं। कार्यक्रम में उत्तर पूर्व जिला अध्यक्ष पूनम चौहान,जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राजौरा,पूर्व महामंत्री संजय, निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता,रेखा रानी ,प्रीति गुप्ता, ,सभी मंडल अध्यक्ष ,खंड प्रमुख, कविता शर्मा,रामराज तिवारी, विधानसभा संयोजक विक्रम सिंह, विधानसभा प्रभारी अजय शर्मा,के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here