बीमार लोगो के लिए ज्यादा आफत लेकर आ रहा है वायु प्रदूषण : रोमेश चन्द्र गुप्ता
* फटकार का भी असर नहीं पड़ रहा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की हालत बिगड़ती जा रही है | जिसके चलते लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं | यह कहना है पूर्व निगम पार्षद शाहदरा जिला भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री रोमेश चन्द्र गुप्ता का | रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते हैं पिछले कई हफ्तों से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है, फेफड़े, हृदय और आँखों की बीमारियां लोगों को परेशान कर रही हैं और अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने जहरीली हवा को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण को रोकने में निष्क्रियता के लिए सरकार को फटकार लगाई है,लेकिन दिल्ली सरकार पर फटकार का भी असर नहीं पड़ रहा है | पहले से ही बीमार चल रहे लोगो के लिए यह प्रदूष्ण आफत बनकर आया है |
रोमेश गुप्ता कहते हैं बुधवार से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि डीजल वाहनों की एन्ट्री बंद रखने के साथ बीएस 3 और बीएस 4 गाड़ियो के 20000 रुपये का भारी भरकम चालान कर जनता को परेशान किया जा रहा है जबकि सरकार ने ख़ुद इन वाहनो को प्रदूषण से पास कर रखा है । उन्होंने कहा कि कन्स्ट्रक्शन निर्माण कार्यों पर अभी भी रोक के कारण मजदूर, श्रमिक व अन्य लोगों के रोजी रोटी पर असर पड़ रहा है | दिल्ली सरकार को ऐसे लोगो की आर्थिक सहायता करनी चाहिए |
रोमेश गुप्ता कहते हैं जहरीली हवाओं से बढ़े प्रदूषण के कारण दिल्ली के अस्पतालों में मरीज की संख्या लगातार बढ़ रही है। साँस दमा, फेफड़ों की समस्या ग्रस्त मरीज को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है।उन्होंने कहा कि सरकार जनता को सलाह दे रही है परंतु प्रदूषण को पूरी तरह खत्म करने के लिए कारगर कदम नहीं उठा रही है। पूरी दुनिया में दिल्ली की पहचान दमघोटू प्रदूषण वाले शहर के रूप में हो चुकी है | आलम यह रहा कि बुधवार को दिल्ली का प्रदूषण दुनिया में सबसे प्रदूषित शहरों में भी टॉप पर रहा |