ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाएगी प्रीमियम बस सेवा : अरुण तोमर

0
90

ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाएगी प्रीमियम बस सेवा : अरुण तोमर

 

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली में ऐप बेस्ड प्रीमियम बस सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है | यह कहना है आम आदमी पार्टी घोंडा विधानसभा के संगठन मंत्री अरुण तोमर का | अरुण तोमर कहते हैं यह सेवा दिल्ली की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव लाएगी। लोग अपनी कार और स्कूटर छोड़कर बसों में सफर करना शुरू करेंगे। पिछले चार वर्षों में इसे सार्थक बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार नें काफी मेहनत की ।

दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद प्रीमियम बस सेवा के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी योजना है ऐप बेस्ड प्रीमियम बस सेवा इसके तहत लग्जरी बस चलाई जाएंगी जिसमें ए.सी, वाई फाई , जी पी एस , पैनिक बटन जैसी सारी आधुनिक सुविधा होगी लाइसेंस धारक रूट भी अपने हिसाब से तय कर सकता है और किराया भी | लेकिन किराया एप्प पर प्रदर्शित करना होगा ताकि पैसेंजर को पता रहे डायनेमिक प्राइसिंग की अनुमति होगी यानी किराया कम या ज्यादा अपने हिसाब से लाइसेंस धारक कर सकता है लेकिन डी टी सी के अधिकतम किराए से कम नहीं हो सकता ताकि डी टी सी / क्लस्टर प्रतिस्पर्धा ना हो यात्रियों से किराया केवल डिजिटल माध्यम से लिया जा सकेगा जो पहले से बुकिंग करेगा उसी को यात्रा की इजाजत होगी, फिजिकल टिकट नहीं दिया जाएगा एक बार लाइसेंस धारक ने यात्री की बुकिंग ले ली तो फिर यात्रा को रद्द नहीं किया जा सकता, केवल आकस्मिक में घटना का मामला अलग है |

अरुण तोमर कहते है यह योजना दिल्ली वासियों के लिए नये साल का तोहफा साबित होगा | इस सेवा से लोगो को घर बैठे ही अपनी यात्रा की सीट बुकिंग की सुविधा होगी | यह बस केवल उन्ही स्टैंड पर रुकेगी जहां की सवारी नें बुकिंग की होगी | अरुण तोमर कहते हैं इस बस में खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं होगी | जितनी सीटें होंगी उतनी ही बुकिंग होगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here