Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसा: लंदन जा रहा एयर इंडिया ड्रीमलाइनर मेडिकल कॉलेज से टकराया, 241 की मौत, NIA और केंद्रीय एजेंसियों ने जांच शुरू की

0
16

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसा: लंदन जा रहा एयर इंडिया ड्रीमलाइनर मेडिकल कॉलेज से टकराया, 241 की मौत, NIA और केंद्रीय एजेंसियों ने जांच शुरू की

अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। टेकऑफ के कुछ ही क्षणों बाद विमान नियंत्रण खो बैठा और शहर के मेघाणी नगर क्षेत्र में स्थित एक मेडिकल कॉलेज परिसर पर जा गिरा। इस भीषण विमान दुर्घटना में अब तक 241 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 230 यात्री और 11 क्रू सदस्य शामिल हैं। एकमात्र यात्री चमत्कारी रूप से इस हादसे में जीवित बचा है और उसका अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज जारी है।

दुर्घटना की भयावहता इतनी अधिक थी कि विमान के गिरते ही चारों ओर आग लग गई और मेडिकल कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल की 14 से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। इस घटना के तुरंत बाद गुजरात पुलिस, फायर ब्रिगेड, NDRF, और अन्य राहत एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया।

शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया। हालांकि फिलहाल जांच से जुड़ी किसी ठोस जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि प्रारंभिक स्तर पर किसी संभावित आतंकी साजिश को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, हालांकि इसकी पुष्टि ब्लैक बॉक्स और अन्य तकनीकी विश्लेषण के बाद ही की जा सकेगी।

गृह मंत्रालय के निर्देश पर अब इस हादसे की तकनीकी जांच नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन आने वाले एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को सौंपी गई है। यह ब्यूरो विमानन क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं और गंभीर घटनाओं की निष्पक्ष जांच के लिए जिम्मेदार है। इस समय AAIB की विशेष टीम अहमदाबाद में डेरा डाले हुए है और ब्लैक बॉक्स की तलाश में जुटी है।

गुजरात पुलिस और अहमदाबाद फायर डिपार्टमेंट ने जानकारी दी है कि विमान AI 171 का ब्लैक बॉक्स मलबे में दबा हुआ है और इसे खोजने के लिए विशेष उपकरणों वाली टीम तैनात की गई है। इनमें मेटल कटर, हीट सेंसर और ड्रोन शामिल हैं, जो मलबे की परतों के नीचे की गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं। ब्लैक बॉक्स की बरामदगी इस पूरे हादसे के रहस्य से पर्दा उठाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी, क्योंकि उसमें उड़ान के हर तकनीकी विवरण और पायलट के अंतिम संवाद रिकॉर्ड होते हैं।

इस विमान में सवार कई विदेशी नागरिक, छात्र, और कारोबारी भी थे, जिनमें से कई की पहचान प्रक्रिया अभी जारी है। मृतकों के परिजनों को एयर इंडिया की ओर से विशेष हेल्पलाइन उपलब्ध करवाई गई है और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस त्रासदी पर गहरा दुख जताया है और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

यह हादसा न सिर्फ अहमदाबाद बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा आघात है। विमानन इतिहास में यह भारत की सबसे बड़ी नागरिक उड्डयन दुर्घटनाओं में से एक बन गया है। अब सबकी निगाहें AAIB और NIA की संयुक्त जांच पर टिकी हैं, जिससे यह पता चल सके कि क्या यह हादसा तकनीकी खामी, मानवीय चूक या किसी बड़ी साजिश का नतीजा था।

YouTube Keywords:
Ahmedabad Plane Crash, Air India Flight AI171, Boeing 787 Crash, Ahmedabad Accident News, NIA Investigation, Black Box Search, Sardar Vallabhbhai Patel Airport, Aircraft Accident India, Plane Crash India 2025, Dreamliner Crash News,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here