शादी के बाद अब अपना आशियाना सजा रहीं सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने दिखाई झलक, लिखा- ‘वो इसे घर बना रही हैं’

0
46

जहीर इकबाल के घर के एक-एक कोने को अपने हाथों से सजा रही हैं सोनाक्षी  सिन्हा, इंटरनेट पर मिनटों में छाया वीडियो | Times Now Navbharat

 

शादी के बाद अब अपना आशियाना सजा रहीं सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने दिखाई झलक, लिखा- ‘वो इसे घर बना रही हैं’

सोनाक्षी सिन्हा ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर संग हाल ही में शादी की थी. एक्ट्रेस अब अपनी शादीशुदा लाइफ जी रही हैं. जहीर ने अपने इंस्टा पर इसकी झलक भी शेयर की है.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को घर पर क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सिविल मैरिज की थी. फिलहाल ये न्यूली मैरिड कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी के प्यारे पल एंजॉय कर रहा है. इसकी तस्वीरें भी ये सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. वहीं अब जहीर ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनकी नई नवेली दुल्हन अपने बेडरूम को अपने हाथों से सजाती हुई नजर आ रही हैं.

जहीर संग शादी के बाद सोनाक्षी सजा रहीं अपना घर

सोनाक्षी और जहीर शादी के बाद से लगातार अपने प्यार पलों की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. वहीं अब जहीर ने अपनी इस्टा स्टोरी पर अपनी प्यारी पत्नी की कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीर और वीडियो शेयर की है. वीडियो में नई दुल्हन सोनाक्षी अपनी घेरलू लाइफ एंजॉय करती दिख रही हैं. वे अपने बेडरूम को अपने हाथों से सजाती हुई नजर आ रही हैं. जहीर द्वारा शेयर की गई वीडियो में सोनाक्षी अपने बेड पर बैठे हुए, अपने बेडरूम में वॉलपेपर लगाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जहीर ने कैप्शन में लिखा है, “मेकिंग इट होम.” वहीं दूसरी तस्वीर में कपल के बेडरूम की व़ॉल पर उनकी ढेर सारी शादी की तस्वीरों के फ्रेम लगे हुए नजर आ रहे हैं.

सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को की थी शादी

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को अपने घर पर एक प्राइवेट सिविल सेरेमनी में शादी की थी. व्हाइट आउटफिट पहने जोड़े ने करीबी परिवार और दोस्तों के बीच अपनी शादी के डॉक्यूमेंट्स पर साइन किए थे. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थी. बता दें कि शादी के बंधन में बंधने से पहले कपल ने सात साल तक डेटिंग की थी. अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए जोड़े ने कैप्शन में, शादी की तारीख के महत्व को समझाया था और लिखा था, “आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार को उसके प्योरेस्ट फॉर्म में देखा और इसे बनाए रखने का फैसला किया. आज प्यार ने सभी चुनौतियों और विजयों में हमें गाइड किया है…इस पल तक पहुंचाया…जहां हमारे दोनों परिवारों और दोनों गॉड्स के आशीर्वाद से…अब हम मैन एंड वाइफ हैं.” डेटिंग से लेकर शादी तक सोनाक्षी और जहीर का सफर प्यार, चुनौतियों और जीत से भरा रहा है, जिससे उनका मिलन और भी खास हो गया है।

शादी के बाद कपल ने दी थी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी

बाद में कपल में उसी दिन स्टार स्टडेड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी. अपने रिसेप्शन में सोनाक्षी ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी. वहीं जहीर ने ऑफ व्हाइट कलर के कोट के साथ मैचिंग पैंट पहनी थी. रिसेप्शन में सायरा बानो, रेखा, सलमान खान, विद्या बालन और संजय लीला भंसाली जैसे सितारे पहुंचे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here