धवन के बाद दिनेश कार्तिक ने भी दी खुशखबरी, दिग्गजों की इस लीग में मचाएंगे कोहराम

0
26

Dinesh Karthik: धवन के बाद दिनेश कार्तिक ने भी दी खुशखबरी, दिग्गजों की इस  लीग में मचाएंगे कोहराम

 

धवन के बाद दिनेश कार्तिक ने भी दी खुशखबरी, दिग्गजों की इस लीग में मचाएंगे कोहराम

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इसी साल जून में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वो अब जल्द ही दोबारा क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

शिखर धवन के लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में आने के एक दिन बाद ही दिनेश कार्तिक ने भी बड़ा एलान कर दिया है. कार्तिक ने इसी साल अपने जन्मदिवस यानी 1 जून को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. अब उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कदम रखने का निर्णय लिया है, जिसमें रिटायर हो चुके क्रिकेटर खेलते हुए नजर आते हैं. यह गौर करने योग्य बात है कि कार्तिक ने कमेंट्री के आव भी कई सारे प्रोजेक्ट उठाए हुए हैं, इसके बावजूद उन्होंने LLC में खेलने का फैसला लिया है.

भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में आने को लेकर खुशी जताई और कहा, “LLC एक ऐसी लीग है, मैं जिसमें रिटायरमेंट के बाद खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं शारीरिक और मानसिक रूप से भी इस नई चुनौती के लिए तैयार हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं उच्च स्तर का क्रिकेट खेल पाउंगा. सबसे ज्यादा मैं फैंस का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे खूब सपोर्ट किया है और उम्मीद करता हूं कि एक बार फिर मैदान में उतर कर आपका मनोरंजन कर पाउंगा.”

39 की उम्र में आयरन मैन बनने निकले कार्तिक

दिनेश कार्तिक इसी साल 39 वर्ष के हो गए हैं, लेकिन खूब सारे वर्क प्रोजेक्ट्स उठाकर वो आयरन मैन बनने निकले हैं. बढ़ती उम्र के साथ शरीर थकने लगता है, लेकिन LLC को ज्वाइन करने से पहले ही वो इंग्लैंड की डोमेस्टिक लीग ‘द हंड्रेड’ में कमेंट्री का काम करते दिखे थे. कुछ महीने पहले ही उन्हें IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते देखा गया था.

आईपीएल 2024 उनका एक प्लेयर के तौर पर आखिरी सीजन रहा, लेकिन संन्यास के बाद उन्होंने आरसीबी को बैटिंग कोच के तौर पर ज्वाइन कर लिया है. वो SA20 लीग के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर भी दुनिया भर में भ्रमण करते रहते हैं. इस लीग के ब्रांड एम्बेसडर होने के अलावा उन्हें पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए भी देखा जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here