Pratap Pothen: नहीं रहे अभिनेता-निर्देशक प्रताप पोथेन, चेन्नई के आवास में मिला शव

0
142

दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक प्रताप पोथेन का आज चेन्नई में निधन हो गया। अभिनेता ने 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर अपने फ्लैट पर मृत पाए गए। प्रताप पोथेन के अचानक यूं चले जाने से हर कोई स्तब्ध है। इस खबर के सामने आते ही उनके प्रशंसक और दोस्त सदमे में हैं। सूत्रों की मानें तो प्रताप पोथेन का शव आज यानी 15 जुलाई को उनके घर पर पाया गया है। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और नींद की अवस्था में उनकी मौत हो गई। प्रताप ने सैकड़ों मलयालय, तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है, उन्हें ‘मूदुपानी’, ‘वरुमायिन निराम सिवाप्पु’ और ‘पनीर पष्पंगल’ फिल्मों से काफी पहचान मिली थी। के. बालाचंदर निर्देशित फिल्म ‘सिंधु भैरवी’ में उनकी भूमिका को खूब पसंद किया गया था। उन्होंने 1980 के दशक में फिल्मों का निर्देशन शुरू किया था। कमल हासन के साथ ‘वेट्री विजा’, मलयालम में मोहनलाल के साथ ‘ओरु यत्रमोझी’ उनकी कुछ अन्य प्रसद्धि फिल्में हैं। उन्होंने मलयालम और तमिल में कुल 12 फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी आखिरी फिल्म मोहनलाल अभिनीत ‘बरोज’ थी, जो अभी रिलीज नहीं हुई है। प्रताप ने 1985 में ‘मीनदम ओरु कथाल कथा’ के लिए एक निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं। तमिल फिल्म जगत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। कमल हासन सहित प्रमुख अभिनेता उनके निवास पर गए और दिवंगत आत्मा को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here