जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन, कुलगाम में 2 आतंकियों को किया ढेर

0
197
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन, कुलगाम में 2 आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन, कुलगाम में 2 आतंकियों को किया ढेर

 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, कुलगाम के नौपोरा-खेरपोरा, त्रुबजी इलाके में मुठभेड़ हुई इसी दौरान सुरक्षाबलों को ये कामयाबी मिली मारे गये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे सूत्रों के मुताबिक सीमापार से करीब 150 आतंकी जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं।

500 से 700 के करीब अन्य आतंकियों की ट्रेनिंग

इसके अलावा वहां पर 500 से 700 के करीब अन्य आतंकियों की ट्रेनिंग 11 ट्रेनिंग कैंप में चल रही है सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबल लगातार सीमापार से होने वाली मुठभेड़ को नाकाम करने में जुटे हुए हैं.सेना के अधिकारी ने ये भी कहा कि इस साल एलओसी पार से घुसपैठ की कोई कोशिश कामयाब नहीं हो सकी है अधिकारी ने बताया कि आतंकी पहले से अपनाए गए रास्तों के अलावा दूसरे रास्तों की भी तलाश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here