यमुनापार की दोनों लोकसभा सीटो पर आम आदमी पार्टी में केवल तीन दावेदार
मनीष सिसोदिया ,संजीव झा, दीपक सिंगला पर टिकी है पार्टी की नजर
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली ,लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा या नहीं इस सवाल पर अभी कोहरा छटना बाकी है | दोनों तरफ से दबाव की लुकाछिपी जारी है लेकिन कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में सक्रिय है | कांग्रेस में कौन कौन लोग सक्रिय है इसका जिक्र हम आपके साथ कल कर चुके है आज हम आम आदमी पार्टी के बारे में बताना चाहते हैं |
वैसे तो आम आदमी पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव में भी पूरी तरह से सक्रिय थी और पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल नें अंतिम समय तक कांग्रेस से गठ्बन्धन कर चुनाव लड़ने की पेशकस की थी लेकिन उस समय कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित के स्टैंड के चलते पार्टी हाईकमान नें गठ्बन्धन की इजाजत नहीं दी थी | और दोनों पार्टियाँ अलग-अलग सातों सीटों पर चुनाव लड़ी थी | नतीजा सबके सामने है भाजपा नें ना केवल क्लीन स्वीप किया था बल्कि जीत का अन्तराल भी इतना अधिक था दोनों पार्टियों के मत मिलाने पर भी भाजपा प्रत्याशी काफी आगे थे | हाँ इतना जरुर था कि पांच संसदीय क्षेत्रों पर कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी और केवल दो स्थानों उत्तर पश्चिमी तथा साउथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दूसरे नम्बर पर रहे थे | पिछले पांच सालों में आम आदमी पार्टी का विस्तार दिल्ली से बहर भी हो गया पंजाब में जहां प्रचंड बहुमत से आप की सरकार बन गई वहीं गुजरात और गोवा में भी पार्टी का खाता खुल गया और आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया |
लिहाजा आप पार्टी अब कांग्रेस से दिल्ली से बाहर भी सीटों की मांग कर रही है | यमुनापार की सीटों का जहां तक सवाल है पार्टी उत्तर पूर्वी दिल्ली से बुराड़ी के विधायक संजीव झा पर दावं खेल पूर्वांचली वोटो में सेंध लगा भाजपा के सम्भावित उमीदवार मनोज तिवारी की घेराबंदी करना चाहती है तो पूर्वी दिल्ली से जेल में बंद मनीष सिसोदिया या उनकी धर्मपत्नी सीमा सिसोदिया को प्रत्याशी बना सकती है हालांकि सीमा की तबियत अभी ठीक नहीं है | मनीष सिसोदिया यदि इंकार करते हैं तो पार्टी विश्वास नगर से विधानसभा चुनाव लड़े दीपक सिंघला को प्रत्याशी बना सकती है ,आज बस इतना ही …