संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक हुई : अमित मिश्रा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : ललिता पार्क ब्लॉक कांग्रेस वार्ड 201 के तत्वावधान में मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अमित मिश्रा ने की । उन्होंने सभी साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के निर्देश पर हर महीने ब्लॉक कांग्रेस की बैठक का आयोजन हुआ करेगा । जिसमे पार्टी को मजबूत बनाने और आने वाले विधानसभा चुनाव में किस तरह पार्टी के लिए रणनीति बनाये जाई इस पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी ।
आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर महीने होने वाली बैठक को ब्लॉक के अलग अलग स्थानों पे किया जाए,पार्टी द्वारा होने वाले सभी कार्यक्रमो में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जाये और लक्ष्मी नगर विधानसभा से जो भी साथी विधायक का चुनाव लड़ना चाहता हैं वह आगे आकर पार्टी को मजबूती देने के लिए कार्य करे साथ ही विधानसभा में जनता के विचार विमर्श कर सामाजिक धार्मिक कार्यों को करे जिससे पार्टी को भी बल मिलेगा साथ ही उम्मीदवार की भी पहचान बनेगी। सभी उपस्थित साथियों ने एक स्वर में इन मुद्दों का समर्थन किया। बैठक में आर.डब्लू.ए. प्रधान कालिका प्रशाद,एस डी मालिक,जिला उपाध्यक्ष हाजी इस्लामुद्दीन रफ़ीक़ कुरेशी इकराम ,घनश्याम, सौरभ,सोनिया सिंह, नरेंद्र , रामलीला कमेटी के प्रधान रविंदर भारद्वाज, आदि लोग उपस्थित रहे |