बड़ी संख्या में मुस्लिम शामिल हुए भाजपा में : संजय गोयल
* कांग्रेस और आप से जुड़े थे कई
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : विज्ञान लोक भाजपा शाहदरा जिला कार्यालय में बहुत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों , अधिवक्ताओं सहित उद्यमियों और युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली इसके अलावा समाज के अन्य वर्गों के प्रतिष्ठित नागरिकों के द्वारा भी भाजपा की सदस्यता ली गई |
आज इरफ़ान बिधूड़ी (अधिवक्ता) जो कि सन् 1857 संग्राम के वीर क्रांतिकारी अचल सिंह बिधूड़ी गुज्जर के सुपोत्र है और मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी और सर्वमान्य नेता है के द्वारा मुस्लिम समाज के लगभग 400 से अधिक लोगो के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गयी जिसने हाजी महराज , मुन्ना भाई प्रधान , हाजी इरफान , असलम भाई , यशीन ज्वेलर्स , बिलाल पहलवान , डॉ अकरम , हाजी तारिक , नईम पहलवान , डॉ वसीम , हाजी अतीक, हाजी रिजवान , रहमत भाई , डॉ नौसाद , फ़रमान क़ुरैशी , सुधीर नागर , अतुल विष्णोई सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा से जुड़े |
जिला अध्यक्ष संजय गोयल , विधायक ओम प्रकाश शर्मा , पूर्वी दिल्ली लोकसभा संयोजक महेंद्र आहूजा , प्रदेश मंत्री सारिका जैन , जिला महामंत्री रोमेश शर्मा , जिला उपाध्यक्ष दीपक मल्होत्रा , जिला मोर्चा अध्यक्ष हरीश दीक्षित , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मनोज कुमार मीडिया संयोजक विनीत जैन सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाजपा का पटका पहना कर इन सभी का पार्टी में स्वागत किया और भाजपा की सदस्यता दिलाई |