दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका, महिला पार्षद बीजेपी में हुईं शामिल
आम आदमी पार्टी की एक महिला पार्षद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. द्वारका से आम आदमी पार्टी की पार्षद सुनीता ने बीजेपी जॉइन कर ली है.
दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. आम आदमी पार्टी की एक महिला पार्षद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. द्वारका से आम आदमी पार्टी की पार्षद सुनीता ने बीजेपी जॉइन कर ली है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी में शामिल कराया है. बता दें कि 26 अप्रैल को मेयर पद का चुनाव होना है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में 250 सीटों में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, आप को 134 सीटें मिली थी. मेयर चुनाव से पहले बीजेपी के दो पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे और उसके पार्षदों की संख्या बढ़कर 106 हो गई थी. अब एक और पार्षद ने झाड़ू छोड़ कमल थाम लिया है.
केजरीवाल ने एक ट्वीट में बताया
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर चुनाव के लिए आप के वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल को पीठासीन अधिकारी नामित करने की मंजूरी दी है. केजरीवाल ने एक ट्वीट में बताया कि पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की फाइल उपराज्यपाल वी के सक्सेना के पास मंजूरी के लिए भेजी गयी है.