दिल्ली के शास्त्री नगर में चार मंजिला इमारत ढही, कोई हताहत नहीं

0
130

दिल्ली के शास्त्री नगर में आज एक चार मंजिला इमारत ढह गई। मकान खाली होने के कारण हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। पुलिस की ओर से भी इस वीडियो की पुष्टि की गई है। इमारत गिरने की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) सागर सिंह कलसी ने बताया कि दरार आने के बाद मई में मकान मालिक बलराज अरोड़ा ने इस मकान को खाली करवा लिया था। उन्होंने बताया कि यह मामला निगम एजेंसी के संज्ञान में लाया गया था। उन्होंने कहा कि इस स्थल का एमसीडी के दल ने निरीक्षण किया था। इमारत खाली थी, इसलिए हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि सुबह पौने नौ बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली। करीब छह महीने से ये इमारत खाली पड़ी थी। इमारत की चपेट में आने से एक निर्माणाधीन मकान का लैंटर गिरा है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, दमकल और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बता दें की स्थानीय बिल्डर ने कुछ महीने पहले ही इस 4 मंजिला इमारत को बनाया था। इमारत झुकी होने के कारण MCD ने इसे पहले ही डेंजर घोषित कर दिया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here