विधायक डॉ. अनिल गोयल ने आयोजित की जनसुनवाई अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ समाधान
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : कृष्णा नगर विधानसभा के बलदेव पार्क कम्युनिटी सेंटर में विधायक डॉ. अनिल गोयल द्वारा अनारकली वार्ड और जगतपुरी वार्ड के निवासियों के लिए एक विशाल ‘जनसुनवाई कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर लंबित समस्याओं का त्वरित निवारण करना था। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद मीनाक्षी शर्मा और राजू साईं विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रशासनिक अमले से एसडीएम श्री यादव , स्थानीय एसएचओ अभिषेक सिंह सहित बिजली, पानी, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी जैसे 21 विभिन्न सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुना। सड़क, सीवर और अतिक्रमण के मुद्दों पर जोर रहा |
जनसुनवाई के दौरान स्थानीय नागरिकों आर.डब्अलू.ए.अध्यक्ष ने मुख्य रूप से टूटी सड़कें, सीवर जाम, पानी की समस्या, अवैध अतिक्रमण और पटरी-रेहड़ी से जुड़े मुद्दे उठाए। विधायक डॉ. अनिल गोयल ने इन सभी शिकायतों को तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि इनका समाधान एक तय समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर डॉ. अनिल गोयल ने कहा, “यह पिछले आठ महीनों में हमारी पाँचवीं जनसुनवाई है। हमारा प्रयास है कि जनता को अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें, बल्कि प्रशासन खुद उनके द्वार पर आए।
आगे भी हमारी कोशिश रहेगी कि विधानसभा की हर समस्या का समाधान प्रभावी तरीके से हो। आप सभी का सहयोग और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। कार्यक्रम का सफल समन्वय मंडल अध्यक्ष सुरजीत कपूर , कपिल राणा ,दीपक मल्होत्रा और विजय गिलहोत्रा द्वारा किया गया, जिन्होंने व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखा।



