Noida Police Action: गौतमबुद्धनगर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ से अधिक कीमत के 846 किलो नशीले पदार्थ नष्ट, ड्रग माफियाओं पर कसा शिकंजा

0
17

Noida Police Action: गौतमबुद्धनगर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ से अधिक कीमत के 846 किलो नशीले पदार्थ नष्ट, ड्रग माफियाओं पर कसा शिकंजा

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नशे के कारोबार पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 846.3091 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नियमानुसार नष्ट कर दिया। इन ड्रग्स की अनुमानित बाजार कीमत 4 करोड़ 29 लाख 30 हजार 470 रुपये से अधिक बताई गई है। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में की गई और इसे जिले की ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है।

यह पूरा अभियान सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत चलाया गया, जिसके अनुसार जब्त किए गए नशीले पदार्थों को सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करना अनिवार्य है। इस विनष्टीकरण (डिस्पोजल) प्रक्रिया की निगरानी डीसीपी नारकोटिक्स शैव्या गोयल द्वारा की गई, जबकि एसीपी अपराध उमेश यादव और एसीपी लाइन्स राकेश प्रताप सिंह भी पूरे समय मौजूद रहे।

7 थानों से 149 मामलों में जब्त ड्रग्स नष्ट

पुलिस ने कमिश्नरेट के 7 थाना क्षेत्रों में दर्ज 149 अभियोगों से बरामद गांजा, डोडा, चरस, एमडीएमए और डायजापाम टैबलेट्स को अधिकृत एजेंसी के माध्यम से नष्ट कराया। सबसे बड़ा खुलासा थाना सेक्टर-58 से हुआ, जहां एक ही मामले में 761 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है।

थाना-वार प्रमुख बरामदगी

• थाना एक्सप्रेसवे – 6 केस: 5.510 किलो गांजा
• थाना बादलपुर – 19 केस: 11.390 किलो गांजा, 510 ग्राम डोडा
• थाना सेक्टर 49 – 72 केस: 28.810 किलो गांजा, 2.925 किलो चरस, 8.27 मिली एमडीएमए, 100 डायजापाम गोलियाँ
• थाना सेक्टर 58 – 1 केस: 761 किलो गांजा (सबसे बड़ी बरामदगी)
• थाना सेक्टर 142 – 2 केस: 2.850 किलो गांजा
• थाना ईकोटेक-3 – 4 केस: 5.698 किलो गांजा
• थाना बीटा-2 – 45 केस: 27.608 किलो गांजा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स का एक साथ नष्ट होना जिले में नशा माफियाओं के नेटवर्क पर गहरा प्रहार है।

पुलिस का मिशन: जिले को नशामुक्त बनाना

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। लक्ष्य जिले से ड्रग व्यापार को जड़ से खत्म करना है। पुलिस ने जनता से अपील भी की कि नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे के खतरे से बचाना और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करना ही इस मिशन का उद्देश्य है। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि कोई भी सूचना गोपनीय रखी जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here