दिल्ली सरकार के स्कूलों से दूर होगी शिक्षकों की कमी, रेखा गुप्ता सरकार नें उठाया कदम: रोमेश चन्द्र गुप्ता

0
36
Teacher shortage will be addressed in Delhi government schools.

दिल्ली सरकार के स्कूलों से दूर होगी शिक्षकों की कमी, रेखा गुप्ता सरकार नें उठाया कदम: रोमेश चन्द्र गुप्ता

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली के सरकारी स्कूलों से अब जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर होगी ,रेखा गुप्ता सरकार नें दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करने तथा शिक्षकों की कमी दूर करने के निर्देश दे दिए हैं | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री तथा नगर निगम शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष रोमेश चन्द्र गुप्ता का | रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते हैं पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार नें दिल्ली के स्वास्थ्य तथा शिक्षा सिस्टम का बेडा गर्क करके रख दिया था | जहां अस्पताल व डिस्पेंसरियों में चिकत्सकों की भारी कमी थी वहीं दिल्ली के स्कूलों में अध्यापकों की भारी कमी थी इतना ही नहीं स्कूलों में प्रधानाचार्यों की भी कमी थी आप पार्टी की सरकार नें इस ओर ध्यान नहीं दिया वह सरकार केवल अपने प्रचार और भ्रष्टाचार में लगी रही लेकिन ट्रिपल इंजन की सरकार अब विकास कार्यों को पटरी पर लाने लगी है | ध्वस्त सिस्टम को सुधारने में रेखा गुप्ता सरकार को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है इसी कड़ी के तहत दिल्ली सरकार ने राजधानी के सरकारी और नगर निगम स्कूलों में करीब सवा पांच हजार प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की है। और बड़ी तेजी के साथ यह प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है | सरकार का उद्देश्य कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को बेहतर कक्षा शिक्षण और व्यक्तिगत ध्यान उपलब्ध कराना है। रोमेश गुप्ता कहते हैं इन शिक्षकों की नियुक्ति से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे वे अपनी पूरी क्षमता का विकास कर सकें। श्री गुप्ता कहते हैं आंकड़ो के मुताबिक फिलहाल दिल्ली के सरकारी स्कूलों में करीब दस हजार शिक्षकों के पद खाली हैं, जिससे छात्र-शिक्षक अनुपात पर असर पड़ रहा है। श्री गुप्ता सवाल करते हैं आम आदमी पार्टी की सरकार अपने शिक्षा सिस्टम को देश का सबसे बेहतरीन सिस्टम बताती थी क्या इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की कमी के चलते यह सम्भव था | वहीं रेखा गुप्ता सरकार नें इस और कदम उठा लिए है और वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो जायेगी | आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में दिल्ली सरकार के स्कूलों में 70,000 से अधिक शिक्षक लगभग 18 लाख छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here