दिल्ली की भाजपा सरकार 6 महीने के कार्यकाल में विफल : एमएल भास्कर
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : जहांगीरपुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एमएल भास्कर ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार को बने लगभग 6 महिने बीत चुके है, परन्तु अभी तक सरकार विभिन्न कमेटियों जैसे थाना, स्कूल, हॉस्पीटल आदि कमेटियों का गठन नहीं कर सकी है। उन्होंने आगे बताया कि शासन-प्रशासन के सुचारू संचालन और नीतिगत निर्णयों में विशेषज्ञ राय को शामिल करना जरूरी होता है।
सरकार के लगभग 6 महिने बीत जाने के बावजूद भी अभी तक किसी भी समिति में औपचारिक रूप से अस्तित्व में नहीं आना सरकार की विफलता का सबूत है। एमएल भास्कर ने आरोप लगाते हुए कहा कि समितियों के गठन नहीं हो पाने से इन विभागों की नीतियों में पारदर्शिता और जनभागीदारी की कमी बनी हुई है।
श्री भास्कर ने कहा कि सलाहकार समितियों के गठन से सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करती है, जिससे निम्न विभागें की गुणवता प्रभावित हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सलाहकार समितियों का गठन किया जाये।



