शीश महल की तर्ज पर ‘फूलकुमारी निवास’ को विकसित करा रही है मुख्यमंत्री : देवेन्द्र यादव

0
30
देवेन्द्र यादव
शीश महल की तर्ज पर ‘फूलकुमारी निवास’ को विकसित करा रही है मुख्यमंत्री : देवेन्द्र यादव

शीश महल की तर्ज पर ‘फूलकुमारी निवास’ को विकसित करा रही है मुख्यमंत्री : देवेन्द्र यादव

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब दिल्ली की जनता बिजली कटौती, जल संकट और जल भराव से त्रस्त है, उस वक्त मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास ‘फूलकुमारी निवास’ को राजमहल में बदलने पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं। सिर्फ एक चरण में ही बंगला संख्या-1 (राज निवास मार्ग) के नवीनीकरण पर 59.40 लाख रुपये की लागत आंकी गई है, जिसमें 11 लाख रुपये का एयर कंडीशनिंग और 6 लाख रुपये लाइट्स व झूमरों पर खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा 2 लाख रुपये का विशेष गैर बाधित बिजली सिस्टम भी लगाया जा रहा है।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता न केवल दिल्लीवासियों की समस्याओं और परेशानियों की अनदेखी कर रही है, बल्कि सार्वजनिक मर्यादा और नैतिक जवाबदेही को भी दरकिनार कर दिया है। श्री यादव ने इसे लोकतांत्रिक परंपराओं के विरुद्ध एक खतरनाक संकेत और आम जनता के साथ विश्वासघात बताया। श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि जब राजधानी की जनता भीषण गर्मी, गंदे पानी और असुरक्षा से जूझ रही है, उस समय मुख्यमंत्री का यह खर्च गैर जिम्मेदाराना, असंवेदनशील और सत्ता के अहंकार का प्रतीक है। यह जनभावनाओं की खुली उपेक्षा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

देवेन्द्र यादव ने आशंका जताई कि मुख्यमंत्री आवास का यह खर्च भविष्य में कई गुना बढ़ सकता है, जैसा कि केजरीवाल सरकार के ’शीशमहल’ प्रकरण में देखा गया था, तब आम आदमी पार्टी ने 110 करोड़ रुपये खर्च कर विलासिता का प्रतीक खड़ा किया था और अब भाजपा की मुख्यमंत्री उसी राह पर चलते हुए जनता की जरुरतों की की अनदेखी कर ‘फूलकुमारी निवास’ को सुसज्जित करवा कर एक नए भ्रष्टाचार की नींव रख रही हैं।

यादव ने पूछा कि जब दिल्ली की बड़ी आबादी दूषित पानी पीने को मजबूर है, तब मुख्यमंत्री के बंगले में आरओ सिस्टम लगाना क्या जनता के साथ क्रूर मज़ाक नहीं है? यदि वह खुद नल का पानी नहीं पी सकतीं, तो उनकी सरकार द्वारा बजट में घोषित ‘वाटर टेस्टिंग लैब’ पर जनता क्यों विश्वास करेगी? कल दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायधीश की बैंच ने दिल्ली जल बोर्ड को पीने के पानी के साथ सीवर का पानी मिक्स होने फटकार लगाई है, जो दिल्ली सरकार की नाकामी को उजागर करता है।

देवेन्द्र यादव ने आगे बताया कि 9.3 लाख रुपये में पांच टेलीविज़न लगाए जा रहे हैं, जिनमें एक विशेष 165 सेमी का टीवी मुख्यमंत्री के लिए है, ताकि वह झुग्गी-झोपड़ियों के तोड़े जाने की खबरें बड़े पर्दे पर देख सकें। वहीं 7.76 लाख से 14 एयर कंडीशनर भी लगाए जा रहे हैं, जिनकी वारंटी पांच वर्षों की है। श्री यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री का यही रवैया रहा, तो भाजपा के ही असंतुष्ट सांसद-विधायक इस वारंटी अवधि के भीतर ही उन्हें बदल देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here