Kejriwal Protest Delhi: केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला: जंतर-मंतर से चेतावनी—’झुग्गियां तोड़ना बंद करो, वरना सिंहासन डोल जाएगा’

0
35

Kejriwal Protest Delhi: केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला: जंतर-मंतर से चेतावनी—’झुग्गियां तोड़ना बंद करो, वरना सिंहासन डोल जाएगा’

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सियासी टकराव एक बार फिर तेज हो गया है। रविवार को जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी ने एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र में बैठी दिल्ली बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य राजधानी में हो रही झुग्गी बस्तियों की तोड़फोड़ और बिजली संकट के खिलाफ आवाज़ उठाना था।

अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में मुख्यमंत्री बनी रेखा गुप्ता को आड़े हाथों लिया और कहा कि “हमने दिल्ली को एक चमकता हुआ शहर बनाकर छोड़ा था—24 घंटे बिजली मिलती थी, मोहल्ला क्लीनिक चलते थे, स्कूल सुधर चुके थे। लेकिन अब, इनकी सरकार में दिन में 6 से 7 घंटे के पॉवर कट हो रहे हैं। लोग गर्मी में तड़प रहे हैं और अब तो यह भी कह रहे हैं कि एक साल के भीतर मुफ्त बिजली की सुविधा भी बंद कर दी जाएगी।”

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार गरीबों के हितों पर सीधा हमला कर रही है। उन्होंने कहा, “इनका असली एजेंडा दिल्ली की सभी झुग्गियों को तोड़ने का है। झुग्गियों में रहने वाले 40 लाख लोगों के घरों पर इनकी गंदी नजर है। ये सरकार केवल अमीरों के लिए काम कर रही है, गरीबों की कोई परवाह नहीं है। जिन लोगों ने वर्षों से मेहनत करके अपने घर बसाए हैं, अब उन्हें उजाड़ा जा रहा है।”

भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “अगर यह सिलसिला नहीं रुका तो हम सभी सड़क पर उतरेंगे। मैं बीजेपी को स्पष्ट चेतावनी देता हूं—सुधर जाओ, झुग्गियां तोड़ना बंद करो। वरना जनता का गुस्सा तुम्हारा सिंहासन हिला देगा। हमने चुनाव से पहले ही जनता को आगाह किया था कि अगर बीजेपी आई तो झुग्गियां टूटेंगी, और हुआ भी वही। केवल 2-3 महीने में सैकड़ों परिवारों की छत छिन गई है।”

उन्होंने सरकार पर लापरवाही, भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के पास कोई विकास योजना नहीं है। “ये लोग केवल लूटने में विश्वास रखते हैं। गरीबों से उनका घर और रोजगार दोनों छीना जा रहा है। लेकिन अब समय आ गया है कि झुग्गीवासियों की ताकत दिखाई जाए। अगर 40 लाख लोग सड़कों पर उतर आएं, तो कोई ताकत नहीं है जो उनकी झुग्गी तोड़ सके।”

इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में झुग्गीवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच से लगातार नारेबाज़ी होती रही—“झुग्गी तोड़ी तो सरकार तोड़ी जाएगी”, “बिजली काटी तो वोट काटेंगे”, और “गरीबों के हक़ की लड़ाई लड़ेंगे।”

दिल्ली की सियासत में यह विरोध प्रदर्शन एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है, खासकर तब जब बिजली कटौती और पुनर्वास नीति को लेकर जनता में व्यापक असंतोष बढ़ रहा है। केजरीवाल के आक्रामक तेवर यह संकेत देते हैं कि आम आदमी पार्टी अब बीजेपी सरकार को जनआंदोलन के जरिए सीधी चुनौती देने के मूड में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here