हर भारतीय का सीना गर्व से भर दिया है भारतीय सेना नें : संदीप कपूर

0
41
संदीप कपूर
हर भारतीय का सीना गर्व से भर दिया है भारतीय सेना नें : संदीप कपूर

हर भारतीय का सीना गर्व से भर दिया है भारतीय सेना नें : संदीप कपूर

* प्रधानमन्त्री मोदी की कुशल रणनीति

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा होम मिनिस्टर अमित शाह की कुशल रणनीति तथा भारतीय सेना के पराक्रम से पूरी दुनिया नें भारतीय सेना तथा भारत सरकार की कूटनीति को देखा और देखा किस तरह से भारत आतंकियों का सफाया उनके घर में ही घुसकर करता है | यह कहना है दिल्ली नगर निगम शाहदरा साऊथ दिल्ली के चेयरमैन संदीप कपूर का | संदीप कपूर कहते हैं पहलगाम आतंकी हमले में सुहागनों के सिन्दूर को उजाड़ने वालों पर कड़ा प्रहार करते हुए ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलतम कार्रवाई हर भारतीय के सीने को गर्व से भरने वाली है। बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की कई सटीक, संयमित एवं नपी-तूली कार्रवाई पाकिस्तान को करारा सबक एवं सख्त संदेश है। निश्चित ही अब भारत की आत्मा पर होने वाले हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ‘आपरेशन सिंदूर’ में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान में मौजूद अनेक आतंकी मारे गए।

संदीप कपूर कहते हैं ‘आपरेशन सिंदूर’ से आतंकवाद को समाप्त करने की दिशा में एक सार्थक पहल हुई है। शांति का आश्वासन, उजाले का भरोसा भारत से ही क्यों किया जाता है, कब तक हम अपनी मानवीयता एवं संवेदनशीलता को दर्शाते रहेंगे | इस बार समूचा देश एकजुट हुआ, उन्हें तो आतंक का माकूल जबाव चाहिए था, पाकिस्तान में पोषित हो रहे आतंकवाद के लिये कठोर कार्रवाई चाहिए थी। वायुसेना की इस कार्रवाई से न केवल भारत को बल्कि समूची दुनिया को राहत की सांसें मिली हैं। इस कार्रवाई से भारत ने पाकिस्तान को बेहद सख्त और निर्णायक संदेश दिया है कि अब आतंकवाद नहीं चलेगा। भारत ने किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम बरता है। नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइलों से हवाई हमला किया गया। ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाया था, पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद, यह जवाब भारतीय बहनों एवं सुहागिनों के लिए एक उचित प्रतिशोध है, जिन्होंने बर्बर आतंकी हमले में अपने पतियों को खो दिया।

संदीप कपूर कहते है आज हर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की मुक्त कंठ की सराहना कर रहा है और भारतीय सेना के शौर्य को दिल से सलाम कर रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here