Kareena Kapoor: इंटीमेट सीन्स पर करीना कपूर का बयान, फिल्मों में कामुक दृश्यों के पक्ष में नहीं
हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा करीना कपूर अपनी शानदार अदाकारी और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे फिल्मों में दिखाए जाने वाले सेक्स और इंटीमेट सीन्स को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने खुलकर अपनी राय दी। हॉलीवुड एक्ट्रेस गिलियन एंडरसन के साथ ‘द डर्टी मैगजीन’ के मंच पर बातचीत के दौरान करीना ने स्पष्ट किया कि वह फिल्मों में कामुकता से भरे दृश्यों को दिखाए जाने और फिल्माने के पक्ष में नहीं हैं।
गौरतलब है कि करीना कपूर ने ‘चमेली’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्मों में सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई है, वहीं ‘ओमकारा’ और ‘कुर्बान’ में उनके इंटीमेट सीन्स भी चर्चा में रहे। हालांकि, बीते साल ‘सिंघम अगेन’ के बाद से करीना बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन इस साल उनकी फिल्म ‘दायरा’ रिलीज हो सकती है, जिसमें वह एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं, जिन्होंने ‘राजी’ जैसी शानदार फिल्म बनाई थी।