Pushpa 2 The Rule Trailer Out: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, पता चले ये 5 पॉइंट जो बनाएंगे फिल्म को 100% ब्लॉकबस्टर!

0
21
Pushpa 2 The Rule Trailer Out
Pushpa 2 The Rule Trailer Out: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का ट्रेलर हुआ लॉन्च, पता चले ये 5 पॉइंट जो बनाएंगे फिल्म को 100% ब्लॉकबस्टर!

Pushpa 2 The Rule Trailer Out: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर आज बिहार के पटना में लॉन्च कर दिया गया है. ट्रेलर में अल्लू अर्जुन का वही स्वैग दिख रहा है जो इसके पहले पार्ट पुष्पा में दिखा था.

पुष्पा पहली बार खुद को ब्रांड बनाने साल 2021 में आया था. पुष्पा को दोबारा दर्शकों के सामने आने में पूरे 3 साल लग गए लेकिन ट्रेलर देखकर आप भी कहेंगे कि इतना टाइम क्यों लगा होगा.

यहां नजर डालते हैं ट्रेलर के उन पांच पॉइंट्स पर जो इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने की उम्मीद देते नजर आते हैं.

कैसा है पुष्पा 2 का ट्रेलर: 5 पॉइंट में समझें

फिल्म का ट्रेलर देखते ही वही पुरानी यादें फिर से ताजा हो गईं. तो चलिए जानते हैं उन 5 पॉइंट्स के बारे में जो फिल्म का क्रेज बढ़ाती हैं.

एक्शन और सिनेमैटोग्राफी: फिल्म का ट्रेलर देखकर समझ आया कि फिल्म में एक-एक सीन बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी से भरा हुआ है. कैमरा एंगल ऐसा रखा गया है कि पुष्पा और भी जंगली लगे. ट्रेलर में जो एक्शन देखने को मिले हैं, वो बताते हैं कि इस बार इनका स्टैंडर्ड पहले वाली फिल्म से ज्यादा बेहतर हो चुका है.

फिल्म के डायलॉग्स: जैसे- ‘कौन है ये आदमी जिसे न पैसों की परवाह है न पॉवर का खौफ, जरूर इसे कोई गहरी चोट लगी है’ को सुनते ही पता चलता है कि भले ही ये डब्ड हों लाउड बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ सिनेमाहॉल में तालियों की गड़गड़ाहट जरूर कराएंगे.

स्टारकास्ट: पुष्पा के रोल में अल्लू अर्जुन और श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना तो दिखे ही, साथ ही दिखे पुलिस ऑफिसर के रोल में फहद फासिल. पिछली फिल्म में भी उनकी एक्टिंग की तारीफें हुई थीं. फिल्म का अंत जैसे हुआ था उसे देखकर लगता है कि इस फिल्म में उनके कैरेक्टर में और भी ज्यादा एनर्जी आने वाली हैं. ट्रेलर के कुछ सेकेंड में ही वो अपना कमाल दिखाते नजर आते हैं.

अब सिर्फ देसी नहीं रहा पुष्पा: ट्रेलर में अल्लू अर्जुन एक डायलॉग बोलते नजर आते हैं: ‘पुष्पा को नैशनल खिलाड़ी समझा क्या, इंटरनेशनल है’. साथ ही कुछ सीन्स में वो विदेशी धरती में भी फाइट करते दिख रहे हैं. यानी इस बार देश के साथ विदेशो में भी देसी स्वैग के साथ पुष्पा कहर बनता दिखेगा.

पहले से ज्यादा खतरनाक हो चुका है पुष्पा: ट्रेलर के आखिर में एक डायलॉग से ये भी समझ में आता है कि पुष्पा अब फायर नहीं रहा वाइल्डफायर हो चुका है. साफ है कि मजा भी वाइल्ड होने वाला है.

 

पटना में ट्रेलर लॉन्च से और बड़ी बनी फिल्म
इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक के जश्न की शुरुआत फिल्म के पटना में ट्रेलर लॉन्च के साथ हो गई. ट्रेलर इवेंट में हजारों की संख्या में लोग आए थे. पटना अपने साथ एक विरासत समेटे हुए है. ऐसे में ऐसी जगह इतनी बड़ी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होना फिल्म को और भी ग्रैंड बना देता है.

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इवेंट में मौजूदगी
इस इवेंट में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी खास मेहमानों के तौर पर शिरकत करते नजर आए. दोनों ही फिल्म में लीड कैरेक्टर्स प्ले कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म में फहद फासिल भी अहम भूमिका में दिखेंगे. उनकी कहानी पहले पार्ट से ही शुरू हो गई थी.

कब रिलीज होगी पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule Release Date)
फिल्म 5 दिसंबर को इसी साल सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है. फिल्म का डायरेक्शन इसका पहला पार्ट डायरेक्ट करने वाले सुकुमार ने ही किया है. फिल्म का निर्माण मइथ्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर किया है. वहीं म्यूजिक टीसीरीज का है. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन की कमान एए फिल्म्स के अनिल थडानी ने संभाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here