सफाई कर्मियों को गुमराह कर रहे हैं केजरीवाल : संजय गहलोत
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेन्स देखी जिसमे महापौर शैली ऑबेरॉय भी नज़र आई।
संजय गहलोत ने बताया कि ये सरासर झूठ है कि एम सी डी के इतिहास में कभी सफाई कर्मचारियों को दीवाली से पहले तनखा नही मिली। हमारे सभी ट्रेड यूनियन लीडर्स के अथक प्रयासों से कुछ अपवादों को छोड़कर हमेशा कर्मचारियों को दीपावली पर्व पर तनखा दिलवाई जाती रही है जबकि सच्चाई ये है कि दिल्ली सरकार द्वारा समय पर फण्ड मुहैया न करवाने के कारण ही ये लेट लतीफी होती रही और कर्मचारियों को धरने प्रदर्शन, हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ा।
एम सी डी की पिछली सरकार को पंगु बनाकर रखा । चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि चूंकि मैं स्वयं सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत रहा इसलिए हमें पिछले 30 वर्षों के एक एक दिन का इतिहास पता है। उन्होंने कहा कि अब तो दिल्ली सरकार चुपचाप एम सी डी को फंड रिलीज कर देती है, अगर पूर्ववर्ती केजरीवाल सरकार ने पहले ऐसा किया होता तो कर्मचारियों की दुर्दशा न होती। एम सी डी में आप की सरकार से पहली सरकार ने लगभग 22000 कर्मचारियों को पक्का किया परन्तु वर्तमान एम सी डी सरकार ने आज तक कोई प्रियम्बल कर्मचारियों के लिये नही लगाया ,हालांकि अभी स्टैंडिंग कमेटी ही नही है तो ये किस बात का दंभ भरते हैं कि ये सरकार कर्मचारियों को पक्का कर रही है, ये सरासर गलत है। संजय गहलोत ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री सरासर झूठ बोलते है ,गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान एम सी डी एवं दिल्ली सरकार के किसी भी नुमाइंदे से आमने सामने डिबेट के लिए खुला चेलेंज है ताकि इनके झूठ का पर्दाफाश कर सकें। दिवाली के शुभ अवसर पर सभी सफाई कर्मचारियों एवं सभी ट्रेड यूनियन लीडर्स को दीवाली पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए एकजुट रहने की अपील की।